श्रीलंका: राजपक्षे ने मानी हार, ख़ाली किया घर

इमेज स्रोत, AFP
लंबे समय से श्रीलंका के राष्ट्रपति रहे महिंदा राजपक्षे ने देश में गुरुवार को हुए राष्ट्रपति पद के चुनाव में अपनी हार मान ली है. हालांकि चुनाव परिणाम की आधिकारिक घोषणा अभी नहीं हुई है.
राजपक्षे के प्रेस सचिव ने सूचना देते हुए कहा कि निवर्तमान राष्ट्रपति ने अपना सरकारी आवास भी ख़ाली कर दिया है.
राष्ट्रपति चुनाव में राजपक्षे का सीधा मुक़ाबला उनके पूर्व सहयोगी रहे मैथ्रिपाला सिरिसेना से था.
सिरिसेना, महिंदा के मंत्रिमंडल में स्वास्थ्य मंत्री रहे हैं.
विपक्ष के आरोप

इमेज स्रोत, AP
श्रीलंका में 2009 में गृहयुद्ध ख़त्म होने के बाद राजपक्षे लोकप्रियता की लहर पर सवार होकर सत्ता तक पहुंचे थे लेकिन अब उन पर पक्षपात के आरोप लगने शुरू हो गए थे.
उनके परिजन देश के कई महत्वपूर्ण और प्रभावशाली पदों पर विराजमान हैं और आलोचकों का कहना है कि वह देश को एक पारिवारिक कारोबार की तरह चला रहे हैं.
सिरिसेना ने इस विचार का फ़ायदा उठाया है और सिंहलियों में लोकप्रियता हासिल की जो सामान्यत: राजपक्षे को वोट देते थे.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक </caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link>और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>












