श्रीलंकाः कड़ी सुरक्षा के बीच मतदान जारी

श्रीलंका चुनाव

इमेज स्रोत, AFP

श्रीलंका में नए राष्ट्रपति के चुनाव के लिए मतदान शुरू हो चुका है.

मौजूदा राष्ट्रपति महिंद्रा राजपक्षे ने मतदान किया. मतदान केंद्रों के आगे वोट देने के लिए लोग क़तारों में खड़े हैं.

हर मतदान केंद्र पर पुलिस बल को तैनात किया गया है.

देश भर में, ख़ासकर तमिल अल्पसंख्यक वाले इलाक़े में, राष्ट्रपति चुनाव के दौरान गड़बड़ी और हिंसा की आशंका जताई गई है.

श्रीलंका चुनाव

इमेज स्रोत, EPA

मतदान केंद्र गुरुवार को स्थानीय समय के मुताबिक़ सुबह 7.00 बजे खुल गए. मतों की गिनती गुरूवार शाम से ही शुरू हो जाएगी और संभावना है कि चुनाव परिणाम शुक्रवार को आ जाएंगे.

कड़ी चुनौती

मौजूदा राष्ट्रपति महिंद्रा राजपक्षे अगर जीतते हैं तो ये उनका तीसरा कार्यकाल होगा. वे साल 2005 से सत्ता पर क़ाबिज़ हैं.

बताया जा रहा है कि उन्हें विपक्षी उम्मीदवार मैथ्रिपाला सिरिसेना से कड़ी चुनौती मिल रही है.

श्रीलंका चुनाव

इमेज स्रोत, Reuters

राजपक्षे ने 2010 में पूर्व सेना प्रमुख सारत फोंसेका को हराकर राष्ट्रपति चुनाव जीता था. सारत को बाद में युद्ध अपराधों के लिए जेल की सज़ा हुई.

श्रीलंका में 26 सालों के बाद साल 2009 में गृहयुद्ध ख़त्म हुआ जिसमें दोनों पक्षों पर दमन के आरोप लगे.

महिंद्रा राजपक्षे

इमेज स्रोत, AP

इमेज कैप्शन, महिंद्रा राजपक्षे को विपक्ष से कड़ी चुनौती मिल रही है.

सेना पर आरोप लगे थे कि उन्होंने तमिल टाईगर्स पर की गई कार्रवाई में हज़ारों की तादाद में नागरिकों को जान गंवाना पड़ा.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां <link type="page"><caption> क्लिक</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/multimedia/2013/03/130311_bbc_hindi_android_app_pn.shtml" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)