प्रेस की स्वतंत्रता हो सुनिश्चित: सिरिसेना

sri lanka, president, maithripala sirisena, rajpakshe

इमेज स्रोत, AP

श्रीलंका के नव-निर्वाचित राष्ट्रपति मैथ्रिपाला सिरिसेना ने प्रेस की स्वतंत्रता सुनिश्चित करने का वादा किया है. एक सरकारी प्रवक्ता ने कहा, "राष्ट्रपति सिरिसेना ने विरोधियों की वेबसाइट की सेंसरशिप पर रोक लगाते हुए राजनेताओं और पत्रकारों की फोन टैपिंग और निगरानी को तुरंत रोकने के आदेश दिए हैं". साथ ही राष्ट्रपति ने सभी राजनैतिक असंतुष्ट लोगों को घर लौटने के लिए कहा है.

प्रवक्ता ने बताया कि निवर्तमान राष्ट्रपति महिंदा राजपक्षे ने सेना से सत्ता में बने रहने में मदद मांगी थी, लेकिन सेना ने मना कर दिया था.

sri lanka, president, maithripala sirisena, rajpakshe

इमेज स्रोत, AFP

राजपक्षे के सहयोगी और मित्र रहे मैथ्रिपाला सिरिसेना ने उन्हें एक कांटे के मुक़ाबले में शिकस्त दी.

महिंदा राजपक्षे के सहयोगी रहे मैथ्रिपाला सिरिसेना को चुनावों में 51.3 फ़ीसदी जबकि राजपक्षे को 47.6 फ़ीसदी वोट मिले.

<bold> (बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां<link type="page"><caption> क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>