ब्रिटेन: बच्चा एक - माँ बाप तीन

इमेज स्रोत, baby centre

ब्रिटेन में सांसदों ने दो महिलाओं और एक पुरुष के डीएनए से शिशु को जन्म देने के पक्ष में मतदान किया है.

माँ से शिशु को होने वाली वंशानुगत बीमारियों से बचने के तरीके पर हाउस ऑफ कॉमन्स में हुए मतदान में 382 सांसदों ने इस तकनीक से जन्म लेने वाले बच्चों के पक्ष में वोट दिया जबकि 128 ने इसका विरोध किया.

संसद में बहस के दौरान कई मंत्रियों का कहना था कि दो महिलाओं और एक पुरुष के डीएनए का मिलन उन परिवारों के लिए उम्मीद की एक किरण है जो किसी वंशानुगत रोग का शिकार हैं और इस डर से बच्चे पैदा नहीं कर पाते.

इमेज स्रोत, AFP

संसद में मंगलवार को हुए इस मतदान के बाद अब ब्रिटेन दुनिया का वह पहला देश बन सकता है जहां ऐसे नियम लागू हो जाएंगे जिनके तहत किसी बच्चे के तीन माता पिता हो सकेंगे.

इस प्रस्ताव के कानून बनने में एक चरण अभी बाकी है क्योंकि अभी हाउस ऑफ लॉर्ड्स ने इसे पारित नहीं किया है.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां <link type="page"><caption> क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)