कुछ समय के लिए फ़ेसबुक ठप्प

इमेज स्रोत, Reuters
सोशल मीडिया वेबसाइट फ़ेसबुक और इंस्टाग्राम मंगलवार को पूरी दुनिया में कुछ समय के लिए बंद रहा. इस वज़ह से यूज़र्स काफ़ी बेचैन-परेशान देखे.
सोशल मीडिया की एक अन्य वेबसाइट ट्विटर पर लोग ट्वीट करके इसका कारण जानना चाह रह थे.
समाचार एजेंसी एपी के अनुसार फ़ेसबुक करीब 40 मिनट तक बंद रहा और अमरीका, एशिया, ऑस्ट्रेलिया के लोग प्रभावित रहे.
अब मिल रही ख़बरों के मुताबिक फ़ेसबुक अब अमरीका और एशिया में उपलब्ध है.
बीबीसी के टेकनॉलोजी संवाददाता रोरी सेलन-जोन्स ने ट्वीट किया - 'लिज़र्ड स्कॉवायड नाम के एक संगठन ने फ़ेसबुक और इंस्टाग्राम को हैक करने का दावा किया है.'

इमेज स्रोत, GETTY IMAGES
ऐड्रेस बार में फ़ेसबुक टाइप करने पर पन्ने पर लिखा आ रहा था- 'माफ़ करें, कुछ ग़लत हो रहा है. हम इसे सुधारने की कोशिश कर रहे हैं और जितना ज़ल्दी हो सके हम इसे सुधारकर लौटेंगे.'
समाचार एजेंसी एपी के मुताबिक़ इंस्टाग्राम ने कहा है कि वह इस समस्या के समाधान पर काम कर रही है.
पिछले साल सितंबर के अंत तक फ़ेसबुक के दुनियाभर के सवा अरब यूजर्स थे.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> क्लिक करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi " platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>












