हिंसक वीडियो पर फ़ेसबुक देगा चेतावनी

फ़ेसबुक

इमेज स्रोत, FACEBOOK

    • Author, लियो केलियोन
    • पदनाम, टेक्नोलॉजी डेस्क एडिटर

फ़ेसबुक ने अपनी वेबसाइट पर पोस्ट किए जाने वाले वीडियो पर चेतावनी देनी शुरू कर दी है. इस चेतावनी में कहा जा रहा है कि यह सामाग्री 'स्तब्ध, आहत और विचलित करने वाली' हो सकती है.

इस अलर्ट के बाद ऐसा वीडियो आम वीडियो के उलट उपभोक्ता के फीड में अपने आप नहीं चालू होगा.

ऐसे वीडियो को देखने के लिए उस पर क्लिक करना होगा.

फ़ेसबुक के नए बदलाव के तहत 18 वर्ष से कम उम्र के उपभोक्ता विचलित कर सकने वाले वीडियो और तस्वीरों को नहीं देख सकेंगे.

फ़ेसबुक ने ये क़दम सुरक्षा संबंधी आंतरिक सलाहों के मद्देनज़र उठाया है.

शार्ली एब्डो में हमले के बाद

शार्ली एब्डो पत्रिका में हुए हमले में मारे गए लोगों के प्रति श्रद्धांजलि व्यक्त करते लोग

इमेज स्रोत, AFP Getty

इमेज कैप्शन, शार्ली एब्डो पत्रिका में हुए हमले में मारे गए लोगों के प्रति श्रद्धांजलि व्यक्त करते लोग.

पिछले हफ़्ते फ्रांस की राजधानी पेरिस में शार्ली एब्डो पत्रिका के दफ़्तर में हुए हमले में मारे गए पुलिसकर्मी अहमद मराबत को गोली मारने का वीडियो ऐसी चेतावनी के साथ दिखाए जाने वाले सबसे प्रारंभिक वीडियो में से एक है.

पिछले कुछ सालों में हिंसा और नग्नता वाली सामाग्री को पोस्ट किए जाने को लेकर फ़ेसबुक की लगातार आलोचना की जाती रही है.

फ़ेसबुक

इमेज स्रोत, Reuters

फ़ेसबुक ने दिसंबर से ही इस योजना पर काम करना शुरू कर दिया था.

फ़ेसबुक की प्रवक्ता ने बीबीसी से कहा, "जब कोई फ़ेसबुक पर कोई सामाग्री शेयर करता है तो हम उम्मीद करते हैं कि वो पूरी ज़िम्मेदारी से ऐसा करेगा, साथ ही वो इस बात का भी ध्यान रखेगा कि कौन लोग उस सामाग्री को देख सकते हैं."

लोगों को करें आगाह

फ़ेसबुक

इमेज स्रोत, BBC World Service

प्रवक्ता ने कहा, "हमने यूज़र्स से कहा है कि हिंसा वाली सामाग्री होने पर लोगों को आगाह कर दें कि वो क्या देखने वाले हैं."

प्रवक्ता के अनुसार फ़ेसबुक पर पोस्ट की गई किसी सामाग्री के आपत्तिजनक होने या 18 वर्ष से कम उम्र के लोगों के लिए उचित न होने की सूचना मिलने पर ऐसी सामाग्री के साथ व्यस्कों के लिए चेतावनी प्रदर्शित की जाएगी और अव्यस्कों को उसे देखने से रोका जाएगा.

फ़ेसबुक पर अकाउंट बनाने के लिए उपभोक्ता की उम्र 13 वर्ष या उससे अधिक होनी चाहिए लेकिन 13 वर्ष से कम उम्र के कुछ बच्चे ग़लत जानकारी देकर फ़ेसबुक अकाउंट बना लेते हैं.

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और ट्विटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>