चाहिए बेटी ऐसी, जो पैसा ले, प्यार दे

इमेज स्रोत, THINKSTOCK
चीन में पूर्वी हेनन के झेंग्झू शहर में एक बुजुर्ग महिला ने 'एक बेटी' के लिए विज्ञापन निकाला है.
एक जॉब सेंटर के पास चिपकाए गए इस विज्ञापन में एक 40 साल से कम उम्र की एक बेटी की मांग की गई है, जो ‘विनम्र और दयालु’ हो.
विज्ञापन में यह भी कहा गया है "अगर वह मेरे साथ रही तो वह मेरी संपत्ति की उत्तराधिकारी भी हो सकती है."
न्यूज़ वेबसाइट शांग्डू डॉटकॉम के मुताबिक 68 साल की लिउ गिलिंग पेशे से एक डॉक्टर हैं.
वे एक क्लीनिक चलाती हैं और चार मकानों की मालकिन हैं. उनके कोई बच्चा नहीं है और उनके पति बीमार और पूरी तरह से बिस्तर पर हैं.
लिउ ने इस वेबसाइट को बताया कि वे ऐसी महिला चाहती हैं जो 'असली बेटी' की तरह उनसे मिलने आती रहे और अगर उन्हें ऐसी कोई 'बेटी' मिल जाती है तो वे अपना क्लीनिक और दो मकान उसके नाम कर सकती हैं.
'क्या बेटा लेना पसंद करेंगी'

इमेज स्रोत, AFP
चीनी सोशल मीडिया में इस ख़बर पर दुख जताया गया है.
बीजिंग टाइम्स के वेइबो पेज पर एक यूज़र ने लिखा है, "लोग सिर्फ थोड़ा प्यार चाहते हैं. मेहरबानी करके उनसे कोई बुरा सुलूक ना करें."
मगर बहुत लोगों का मानना है कि इस तरह के विज्ञापन देना अच्छा आइडिया नहीं है. "कोई अजनबी आपका सगा कैसे हो सकता है?"
वहीं, कुछ और सोशल मीडिया यूज़र्स ‘संतान’ के रोल में फ़िट होने में लगे हैं. एक व्यक्ति ने लिउ से पूछा है, "क्या आप एक बेटा लेना पसंद करेंगी?"
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां <link type="page"><caption> क्लिक</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/multimedia/2013/03/130311_bbc_hindi_android_app_pn.shtml" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>












