एचआईवी पॉज़िटिव लड़के को रखा जाए 'अलग'

इमेज स्रोत, AFP
चीन के शिचुआन प्रांत के लोगों ने अधिकारियों को याचिका दी है कि आठ साल के एचआईवी पॉज़िटिव बच्चे को 'अलग' रखा जाए.
बीजिंग के यूथ डेली ने इस बच्चे को कुनकुन नाम दिया है जिसपर प्रकाशित हुई एक रिपोर्ट पर लाखो लोगों ने प्रतिक्रियाएं दी हैं और इस मसले पर एक नई बहस छेड़ दी है.
ख़बरों के मुताबिक़ अधिकारी गांव वालों को 'शिक्षित' करने की योजना बना रहे हैं.
कहा जाता है कि चीन में एड्स पीड़ितों के साथ भेदभाव किया जाना आम बात है.
बीजिंग यूथ डेली के अनुसार कुन कुन को यह वायरस अपनी मां से मिला है जब वो उसके गर्भ में था लेकिन इसकी पहचान तब हुई जब वो पांच वर्ष का था.

इमेज स्रोत, BBC World Service
कुन कुन के माता-पिता अन्य प्रांतों में काम करते हैं और कुन कुन अपने बुज़ुर्ग दादा-दादी के साथ रहता है, जिन्होंने उसके पिता को बचपन में गोद लिया था.
'बुरा हुआ'
गांव में सात दिसंबर को हुई एक विशेष बैठक में, 203 गांव वालो ने अधिकारियों से अनुरोध करते हुए एक याचिका पर हस्ताक्षर किए जिसमें लिखा था, "ग्रामीणों और गांव के बच्चों के स्वास्थ्य के लिए कुन कुन को गांव से दूर ले जाना चाहिए, साथ ही सुरक्षा कारणों के तहत उसको अलग रखना चाहिए.''
गांव के पार्टी सचिव वैंग ईशू ने अख़बार को बताया कि "हर किसी को उसपर तरस आ रहा है, वह निर्दोष है और आख़िरकार वह सिर्फ़ एक बच्चा है, लेकिन उसका एड्स जैसी बीमारी से पीड़ित होना गांव वालों के लिए बहुत डरावना है.''
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/multimedia/2013/03/130311_bbc_hindi_android_app_pn.shtml" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)












