चीनः यहां पुलिस भी नकली निकली

चीन पुलिस

इमेज स्रोत, Getty

    • Author, न्यूज़ फ्रॉम एल्सवेयर
    • पदनाम, बीबीसी मॉनिटरिंग

उत्तर-पूर्वी चीन में स्थानीय शासन में सिक्योरिटी गार्डों को पुलिस अधिकारी बनाकर इस्तेमाल करने की बात स्वीकार की है.

शिन्हुआ समाचार एजेंसी के अनुसार चीन में ऐसे चलन के ग़ैरकानूनी होने के बावजूद एक प्रांत के प्रशासन ने सिक्योरिटी गार्डों को पुलिस की वर्दी दी और उन्हें पद भी बांटे.

चीन के पुलिस कानून के अनुसार पुलिस के चिन्ह और वर्दियां सिर्फ़ पुलिस बल ही इस्तेमाल कर सकते हैं.

लेकिन स्थानीय शासन के अधिकारी ज़ांग हॉन्गबिन कहते हैं कि 'अधिकारियों' को इसलिए तैनात किया गया था क्योंकि लोगों की शिकायतें बहुत बढ़ गई थीं.

'वर्दियां ज़ब्त'

चीन पुलिस

इमेज स्रोत, xinhua

अधिकारी हॉन्गबिन ने कहा, "हर साल हज़ारों की संख्या में आवेदनकर्ता जबरन सराकरी इमारतों में घुस जाते हैं. यह स्थिति कई बार तो तब भी नियंत्रण से बाहर हो जाती है, जब सिक्योरिटी गार्ड्स पुलिस की वर्दी पहने होते हैं."

शिन्हुआ के अनुसार जिआमुसी में शासन 2001 से ही नकली पुलिस अधिकारियों का इस्तेमाल कर रहा था.

एक गार्ड ने एजेंसी को बताया, "मैं करीब सात साल से पुलिस का आईडी नंबर और क्लास 3 का पुलिस रैंक इस्तेमाल कर रहा हूं."

इस जानकारी के बाद स्थानीय अधिकारियों ने सभी वर्दियों को 'ज़ब्त' कर लिया है. शासन के एक प्रवक्ता ने ग्लोबल टाइम्स को कहा, "हमें किसी सज़ा के बारे में पता नहीं चला है."

कुछ चीनी मीडिया संस्थाओं ने शासन पर पुलिस के अधिकार के दुरुपयोग और सिक्योरिटी गार्डों का इस्तेमाल लोगों को शिकायत दर्ज करने से रोकने के लिए करने का आरोप लगाया है.

बीजिंग टाइम्स के अनुसार, "समस्याओं से निबटने का यह नासमझी भरा और ग़ैर कानूनी तरीका है."

<bold>(बीबीसी न्यूज़ फ़्रॉम एल्सवेयर दुनिया भर के टीवी, रेडियो, वेब और प्रिंट माध्यमों में प्रकाशित होने वाली ख़बरों पर रिपोर्टिंग और विश्लेषण करता है. बीबीसी न्यूज़ फ़्रॉम एल्सवेयर की ख़बरें पढ़ने के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक करें</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/news/blogs/news_from_elsewhere" platform="highweb"/></link>. बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक करें</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link>. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>