चीन से लापता वियतनामी बहुएं

इमेज स्रोत, Greg Baker AFP
चीन में 100 से ज़्यादा वियतनामी महिलाएं लापता हो गई हैं. स्थानीय मीडिया के मुताबिक़ ये उत्तरी प्रांत हेबेइ से लापता हुईं और उनकी तलाश जारी है.
ख़बरों के मुताबिक़ इन्होंने शादी कराने वालों की मदद से हानदान के नज़दीकी गांवों में शादी की थी.
इसी साल नवंबर के आख़िर में ये लापता हो गईं. चीन में रहने वाली जिस वियतनामी महिला ने इनकी शादी कराई थी, वह भी ग़ायब है.
नहीं मिलती दुल्हन

इमेज स्रोत, REUTERS
चीन में लैंगिक संतुलन बिगड़ने से कई बार ग़रीब अविवाहितों को दक्षिण पूर्व एशिया के देशों से दुल्हन लानी पड़ती है.
चीन के अख़बार चायना डेली ने एक अधिकारी के हवाले से कहा है कि बड़ी संख्या में दुल्हनों के ग़ायब होने के पीछे किसी "संगठित रैकेट" का हाथ है.
अविवाहित युवकों ने हर दुल्हन के लिए दसियों हज़ार युआन की रक़म जोड़ी मिलाने वाले को दी थी. मीडिया के मुताबिक़ उसका नाम वु माइयु है और वह हेबेई में पिछले 20 सालों से रह रही है.
लाखों की दुल्हन

इमेज स्रोत, plxh
इसी साल उसने हेबेइ के ग्रामीण इलाक़ों का दौरा किया था और संभावित दूल्हों को 115,000 युआन यानी क़रीब 11.6 लाख रुपए में दुल्हन दिलाने का वादा किया था.
20 नवंबर को बीवियों ने अपने पतियों से कहा कि वो दूसरी वियतनामी दुल्हनों के साथ भोजन पर जा रही हैं. उसके बाद से उनका पता नहीं चला.
पतियों ने जब वु माइयु के घर जाकर पता लगाने की कोशिश की, तो पता चला कि वह ख़ुद कुछ दिन पहले जा चुकी है.
एक अख़बार ने बताया है कि एक महिला वापस लौट आई है. उसका कहना है कि खाना खाने के बाद वह बेहोश हो गई थी. होश आने पर उसने ख़ुद को पति के गांव से बहुत दूर एक छोटे से घर में पाया.
इस महिला से कहा गया कि वह "दूसरा पति ढूंढने" जा रही है. महिला ने घर छोड़ दिया और पति के गांव पहुंचकर रिपोर्ट दर्ज कराई.
चीन में लंबे समय से चल रही एक बच्चा नीति के कारण लैंगिक संतुलन बिगड़ा है. ज़्यादातर लोग बेटियों की बजाय बेटा चाहते हैं.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां<link type="page"><caption> क्लिक</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/multimedia/2013/03/130311_bbc_hindi_android_app_pn.shtml " platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi " platform="highweb"/></link> और ट्विटर पर भी <link type="page"><caption> फ़ॉलो </caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi " platform="highweb"/></link>कर सकते हैं.)</bold>












