चीन: पेटेंट ख़रीदें, जेल से बाहर आएँ

इमेज स्रोत, Getty
- Author, न्यूज़ फ्रॉम एल्सवेयर
- पदनाम, बीबीसी मॉनिटरिंग
चीन में एक सरकारी योजना का फ़ायदा उठाकर धनी क़ैदी जेल से छूटने में कामयाब हो रहे हैं.
चीन में एक स्कीम के तहत यदि क़ैदी अपने नाम पर महत्वपू्र्ण तकनीकी पेटेंट दिखाएँ तो वे क़ानूनी तौर पर जेल से बाहर आ सकते हैं.
जहाँ ये स्कीम आविष्कारकों और नए विचारों को प्रोत्साहित करने के लिए है, वहीं धनी क़ैदी और लोगों के विचारों और अविष्कारों को ख़रीद कर इसका फ़ायदा उठा रहे हैं.
चीनी अख़बार बीजिंग यूथ डेली की रिपोर्ट के अनुसार चीन की जेलों में ऐसा हो रहा है.
अख़बार का कहना है कि उसने अनेक इंटलेक्चुअल प्रॉपर्टी एजेंटों को इन सेवाओं का खुलेआम विज्ञापन करते हुए पाया है.
पेटेंट की कीमत

इमेज स्रोत, thinkstock
ऐसे पेटेंटों की कीमत 6,800 युआन या करीब 67000 भारतीय रुपए से शुरू होती है और जटिल पेटेंट की कीमत 60,000 युआन या करीब छह लाख रुपयों तक जा सकती है.
ये एजेंट ऐसी सेवा भी प्रदान करते हैं कि क़ैदी की शिक्षा, व्यवसायिक अनुभव और अन्य रुचियों के अनुसार ऐसा पेटेंट मुहैया करवा सकें जिससे कैदी की सज़ा खत्म हो जाने की संभावना सबसे अधिक हो.
एक ऐसे ही एजेंट ने नाम गुप्त रखने की शर्त पर इस अख़बार को बताया कि कुछ अमीर लोग उनके पास मुश्किल में पड़ने के बाद और जेल जाने से पहले आते हैं. इसके लिए काफ़ी तैयारी की ज़रूरत होती है.
चीन सरकार की इस योजना को सोशल नेटवर्किंग साइट्स पर भी आलोचना झेलनी पड़ी है. एक वाइबो यूज़र का कमेंट था- 'चीन में अगर आपको मृत्यु दंड नहीं मिला है, तो आप आसानी से रिहा हो सकते हैं.'
एक और दिलचस्प कमेंट था- 'जेलों को अपने दरवाज़े पर साइन बोर्ड लटका देना चाहिएः चीन का नोबेल प्राइज़ केंद्र!'
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां <link type="page"><caption> क्लिक</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/multimedia/2013/03/130311_bbc_hindi_android_app_pn.shtml" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक </caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link>और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)












