मेट्रो की दीवार पर लगी क़िताब

बीजिंग मेट्रो का ई-बुक

इमेज स्रोत, CCTV

इमेज कैप्शन, बीजिंग मेट्रो का ई-बुक

चीन की राजधानी बीजिंग के मेट्रो रेल ने अपने मुसाफ़िरों को आकर्षित करने के लिए नया और अद्भुत तरीका खोजा है. यात्री अपने टैबलेट या स्मार्टफ़ोन पर इलेक्ट्रॉनिक क़िताबें पढ़ सकते हैं और वह भी मुफ़्त.

उसे करना सिर्फ़ इतना है कि बिना पैसों के मिल रहे बारकोड को स्कैन करना है उसके ज़रिए दस क़िताबों में अपनी मनपसंद पुस्तक खोज कर पढ़ना है.

फ़िलहाल सिर्फ़ लाइन नंबर चार की गाड़ियों में यह सुविधा दी गई है. चीन के राष्ट्रीय पुस्तकालय और मेट्रो रेल ने मिल कर यह सविधा शुरू की है.

मेट्रो में पढ़ें मुफ़्त ई-बुक

अभी तो सिर्फ़ इतिहास की क़िताबें मिल रही हैं, पर बाद में और पुस्तकें भी जोड़ी जा सकती हैं.

एक यात्री ने चीन के सरकारी टेलीविज़न चैनल सीसीटीवी से कहा, ''यह वाकई बहुत मज़ेदार है. पहले आप ट्रेन का इंतज़ार करते हुए बोर हो जाते थे. अब बैठे बैठे क़िताब ही पढ़ लीजिए.''

कोई यात्री चाहे तो नियत स्टेशन पर उतर सीधे राष्ट्रीय पुस्तकालय जा कर किताब ले ले या चैन से पूरी क़िताब ही पढ़ डाले.

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लि</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link>क कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और<link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>