चीनः 'ख़ूबसूरत' ग्राहक को मुफ़्त डिनर

चीन का रेस्तरां

इमेज स्रोत, TENCENT

इमेज कैप्शन, एक कॉस्मेटिक क्लिनिक के कर्मचारियों का पैनल सबसे अच्छे दिखने वाले ग्राहकों का चुनाव करता है.
    • Author, न्यूज़ फ़्रॉम एल्सवेयर
    • पदनाम, बीबीसी मॉनिटरिंग

चीन के एक रेस्तरां में ख़ूबसूरत दिखने वालों को मुफ़्त डिनर खिलाया जा रहा है.

<link type="page"><caption> चाइना डेली वेबसाइट</caption><url href="http://www.chinadaily.com.cn/trending/2015-01/12/content_19295044.htm" platform="highweb"/></link> के अनुसार चीन के हेनान प्रांत के झेंगझोऊ स्थिति कोरियन रेस्तरां में आने वालों ग्राहकों में से सबसे ख़ूबसूरत चुने जाने वाले ग्राहक को मुफ़्त डिनर दिया जा रहा है. लेकिन सबसे ख़ूबसूरत कौन है इसका फ़ैसला रेस्तरां के कर्मचारी नहीं करते बल्कि एक कॉस्मेटिक सर्जरी क्लिनिक के कर्मचारी करते हैं.

वेबसाइट के अनुसार रेस्तरां में डिनर के लिए आने वाले ग्राहकों की तस्वीर ली जाती है. कॉस्मेटिक सर्जरी क्लिनिक के कर्मचारी इन तस्वीरों में से पाँच सबसे ख़ूबसूरत लोगों का चयन करते हैं.

साल 2014 में दक्षिण-पश्चिम चीन के <link type="page"><caption> एक रेस्तरां ने</caption><url href="http://www.bbc.com/news/blogs-news-from-elsewhere-30446320" platform="highweb"/></link> मोटे पुरुषों को खाने की क़ीमतों पर छूट दी थी लेकिन महिलाओं को यह छूट पतले होने पर मिलती थी.

'हर बार मुफ़्त डिनर'

चीन का रेस्तरां

इमेज स्रोत, TENCENT

इमेज कैप्शन, रेस्तरां में प्रवेश करते समय ग्राहकों की तस्वीर ली जाती है.

चीन के सोशल मीडिया पर रेस्तरां के इस पहल को आम लोग मज़ेदार मान रहे हैं लेकिन कुछ लोगों ने इसकी आलोचना भी की है.

चीनी सोशल मीडिया वेबसाइट वाइबो पर एक उपभोक्ता ने लिखा, "ये ग्राहकों के आत्म-सम्मान को चोट पहुँचाने वाला विचार है. यह रेस्तरां जितनी जल्दी बंद हो जाए अच्छा होगा."

वहीं कुछ लोगों ने इस पहल के सकारात्मक पक्ष पर ज़ोर दिया है. एक आशावादी उपभोक्ता ने लिखा है, "क्या इसका मतलब ये है कि मुझे उस रेस्तरां में हर बार मुफ़्त डिनर मिलेगा?"

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>