कूड़े के ढेर ने बनाया मालामाल

इमेज स्रोत, Getty
बदबूदार और बेकार कूड़े के ढेर में से भी किसी को लाखों रुपए की चीज़ मिल सकती है और उसकी दुनिया बदल सकती है.
ब्राज़ील के सबसे बड़े शहर रियो डि जेनेरो की रहने वाली क्लीयोनिस बेंटो के साथ तो ऐसा ही हुआ.
वो दक्षिण अमरीका के कूड़े के सबसे बड़े ढेर से फिर इस्तेमाल की जाने लायक़ चीज़ें चुन उन्हें बाज़ार में निहायत ही कम क़ीमत पर बेच कर कुछ पैसे कमा लेती थीं.
कूड़े से निकला सोने का गहना

इमेज स्रोत, Getty
एक दिन उन्हें सड़े हुए खाने के डिब्बों के बीच कुछ चमकदार चीज़ दिखी. वो कहती हैं, ''मुझे पुर्तगाली सोने का नेकलेस मिला. इस पैसे से मैंने दोमंजिला मकान बनवा लिया.''
इतना ही नहीं, इसके बाद भी कुछ पैसे बच गए तो क्लीयोनिस महीने भर के सैर सपाटे पर निकल पड़ीं
कुछ ऐसी ही कहानी जेराल्डो ओलीवीरा की है. उन्हें कूड़े के ढेर में दबे एक ट्यूब में 12,000 डॉलर मिले थे.
वे इस घटना को कुछ इस तरह याद करते हैं, ''मैं तो डर गया था. इसलिए मैंने पहले सौ डॉलर के नोट को निकाल बाक़ी सारा सब कुछ वहीं दबा दिया. मैं वो नोट लेकर बाज़ार यह पता करने गया कि यह कहीं नक़ली तो नहीं. पर सारे नोट असली थे.''

इमेज स्रोत, Getty
तक़दीर बदल दी कूड़े ने
तक़दीर बदल देने वाली इस तरह की कहानियां सुनाने वाले सैकड़ों लोग आपको रियो डे जेनेरो में मिल जाएंगे.
पर बाद में कूड़े के इस ढेर से ज़रूरी चीज़ें निकालने पर रोक लगा दी गई.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)












