ब्राज़ील :पर्यावरण सम्मेलन में मसौदे पर सहमति

ब्राज़ील में जारी रियो+20 सम्मेलन में विभिन्न देशों के प्रतिनिधियों ने एक ऐसे मसौदे पर सहमति जताई है जिसमें वैश्विक अर्थव्यवस्था को ज़्यादा वहनीय बनाने के लिए कुछ लक्ष्य सुझाए गए हैं.

इस मसौदे पर शुक्रवार को हस्ताक्षर किए जाएंगें लेकिन मसौदे की आलोचना की जा रही है क्योंकि इसमें लक्ष्य तो सुझा दिए गए हैं, लेकिन उन्हें पूरा करने के लिए कोई समय सारणी नहीं बनाई गई है.

इस मसौदे में ईंधन पर दी जाने वाली सब्सिडी को हटाने से जुड़े एक सुझाव को हटा दिया गया है.

बीबीसी संवाददाता का कहना है कि सम्मेलन से ऐसे संकेत मिल रहे हैं कि सरकारों ने मानव विकास की राह बदलने का एक सुनहरा मौका गंवा दिया है.