छाने लगी है सांबा की मस्ती

ब्राज़ील के शहर रियो डी जेनेरियो में सांबा कार्निवाल की तैयारियां ज़ोर-शोर से की जा रही हैं. कार्निवाल की मस्ती अभी से रियो की सड़कों पर महसूस की जाने लगी है.

रियो दि जेनेरियो, सांबा कार्निवाल
इमेज कैप्शन, ब्राज़ील का मशहूर सांबा कार्निवाल आधिकारिक रूप से 28 फ़रवरी को शुरू होगा. लेकिन रियो डि जेनेरियो की सड़कों पर मस्ती अभी से शुरू हो गई है.
रियो दि जेनेरियो, सांबा कार्निवाल
इमेज कैप्शन, एफ़्रो-ब्राज़ीलियन पोर्ट डिस्ट्रिक्ट रियो में प्री-कार्निवाल मार्च को देखने और उसे कैमरे में कैद करने के लिए लोग जुटने लगे.
रियो दि जेनेरियो, सांबा कार्निवाल
इमेज कैप्शन, सांबा कार्निवल में शामिल होने पूरी दुनिया से लोग आते हैं और इलेक्ट्रॉनिक-प्रिंट मीडिया के ज़रिए भी दुनिया भर के करोड़ों लोग इसे देखते हैं.
रियो दि जेनेरियो, सांबा कार्निवाल
इमेज कैप्शन, रियो में एक निर्माणाधीन इमारत के पास से गुज़र रहा प्री-कार्निवल मार्च. 2014 के फ़ुटबॉल विश्व कप और 2016 ओलंपिक के मद्देनज़र रियो में अरबों की लागत से विकास कार्य किए जा रहे हैं.
रियो दि जेनेरियो, सांबा कार्निवाल
इमेज कैप्शन, रियो में विश्व कप फ़ुटबॉल की तैयारियों के लिए चल रहे दि पोर्टो माराविल्हा प्रोजेक्ट के तहत करीब एक हजार स्थानीय निवासियों को हटाया गया है.
रियो दि जेनेरियो, सांबा कार्निवाल
इमेज कैप्शन, ब्राज़ील के इस ज़िले में सदियों पुरानी ऐतिहासिक धरोहरें मौजूद हैं और यहां एफ़्रो-ब्राज़ीलियन पहचान का एक जीवंत अहसास अब भी बना हुआ है. किसी वक्त इस इलाके को लघु अफ़्रीका कहा जाता था.
रियो दि जेनेरियो, सांबा कार्निवाल
इमेज कैप्शन, जैसे-जैसे रियो डि जेनेरियो के सांबा कार्निवाल के शुरू होने की तारीख़ नज़दीक आती जाएगी, दुनिया भर में कार्निवाल की झलकियां देखने वालों की संख्या बढ़ती जाएगी.
ब्राजील का सांबा डांस अब दुनिया भर में लोकप्रिय हो गया है. सिडनी में इस सांबा डांसर ने सबका दिल जीत लिया.
इमेज कैप्शन, ब्राजील का सांबा डांस अब दुनिया भर में लोकप्रिय हो गया है. सिडनी में इस सांबा डांसर ने सबका दिल जीत लिया.