'आतंकवाद से लड़ रहा है' फ्रांस

मैन्युल वैल्स, फ्रांस के प्रधानमंत्री

इमेज स्रोत, Reuters

फ्रांस के प्रधानमंत्री मैन्युल वैल्स ने कहा है कि फ्रांस अतिवाद और चरमपंथ के ख़िलाफ़ लड़ाई लड़ रहा है ना कि मुस्लमानों के साथ.

उन्होंने फ्रांस के संसद में कहा कि जिन इस्लामी बंदूकधारियों ने पेरिस में 17 लोगों का कत्लेआम किया है, उनलोगों ने 'फ्रांस की आत्मा' को मारने की कोशिश की है.

वे पिछले हफ़्ते पेरिस हमले में मारे गए सात लोगों के अंतिम संस्कार में शामिल होने के बाद बोल रहे थे.

पेरिस में व्यंग्य पत्रिका शार्ली एब्डो के दफ्तर पर हुए हमले में 12 लोग मारे गए थे जिसमें इस पत्रिका के संपादक सहित सात कार्टूनिस्ट शामिल थे.

शार्ली एब्डो, मार्च, पेरिस

इमेज स्रोत, AFP

शार्ली एब्डो के इस हफ्ते के अंक के कवर पेज पर फिर से एक बार पैगम्बर मोहम्मद का चित्रांकन किया है.

कवर पेज पर पैगम्बर को रोते हुए 'मैं शार्ली हूं' की तख्ती लिए हुए दिखाया गया है. ऊपर लिखा है "सभी को माफ़ किया जाता है."

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>