'शार्ली एब्डो' के नए कवर पर मोहम्मद

शार्लि एब्डो, दफ्तर

इमेज स्रोत, AP

फ्रांस की व्यंग्य पत्रिका 'शार्ली एब्डो' ने अपने नवीनतम अंक के कवर पेज पर एक बार फिर पैगम्बर मोहम्मद का चित्रांकन किया है.

पिछले दिनों सुर्खियों में रही पत्रिका के अगले अंक का कवर पेज फ्रांस की मीडिया में प्रकाशित हुआ है.

कवर पेज पर पैगम्बर को 'मैं शार्ली हूं' की तख्ती लिए हुए दिखाया गया है. ऊपर लिखा है "सभी को माफ़ किया जाता है."

पत्रिका के वकील रिचर्ड माल्का ने फ्रेंच रेडियो से बातचीत में कहा, 'पत्रिका में काम करने वालों के लिए यह बताना ज़रूरी है कि वे चरमपंथियों के सामने नहीं झुकेंगे.'

पूर्व में पत्रिका की जहां करीब 60,000 प्रतियां ही छपती थीं, इसके ताज़ा अंक की करीब तीन लाख प्रतियां छापी जा रही है.

शार्ली एब्डो, मार्च

इमेज स्रोत, AFP

पिछले बुधवार को 'शार्ली एब्डो' के दफ़्तर पर हुए हमले में 12 लोग मारे गए थे.

हमले के वक़्त हमलावारों को यह कहते हुए सुना गया था कि "उन्होंने पैगम्बर मोहम्मद का बदला ले लिया है."

पत्रिका पर हुए हमले के बाद "मैं शार्ली हूं" नारे के साथ बड़े पैमाने पर लोगों ने पत्रिका के साथ अपना समर्थन जताया है.

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>