पेरिस के रंग में रंगी दुनिया

इमेज स्रोत, EPA

चरमपंथी हमले के बाद पेरिस में आयोजत यूनिटी मार्च में लाखों लोग सड़क पर उतर आए हैं.

इस विशाल मार्च में शामिल होने के लिए जर्मनी की चांसलर एंगेला मार्केल, ब्रिटिश प्रधानमंत्री डेविड कैमरन और माली, तुर्की, जॉर्डन, इज़राइल और फ़लस्तीन समेत दुनिया भर के लगभग 40 राजनेता पेरिस पहुंच गए हैं.

चरमपंथी हमले में तीन दिनों के अंदर 17 लोग मारे जा चुके हैं.

पेरिस यूनिटी मार्च

इमेज स्रोत, Other

शनिवार को तमाम देशों के नेताओं ने बाहों में बाहें डाले पेरिस के 'प्लास डी ला रिप्यूब्लीक' से 'प्लास डी ला नेशन' की ओर मार्च किया.

मार्च से पहले एक मिनट का मौन रखा गया.

लंदन नेशनल गैलरी

इमेज स्रोत, Other

इमेज कैप्शन, यूनिटी मार्च के साथ एकजुटता प्रदर्शित करने के लिए ब्रिटेन में कई इमारतों को फ्रांसीसी झंडे के रंग से रोशन किया गया है. लंदन की नेशनल गैलरी की तस्वीर.

फ्रांसीसी राष्ट्रपति फ्रांसुआ ओलांद ने कहा, "पेरिस आज दुनिया की राजधानी है. पूरा देश उठ खड़ा होगा."

इस हाईप्रोफ़ाइल मार्च के लिए पेरिस में कड़े इंतज़ाम किए गए हैं. सुरक्षा व्यवस्था में 2,000 पुलिसकर्मी और 1,300 सैनिक बलों को लगाया गया है.

युनिटी मार्च

इमेज स्रोत, EPA

इमेज कैप्शन, यूनिटी मार्च में फ़लस्तीनी राष्ट्रपति महमूद अब्बास, जॉर्डन की क्वीन रानिया अल अब्दुल्लाह और किंग अब्दुल्लाह द्वितीय.

सुरक्षा की दृष्टि से मार्च को दो हिस्सों में बांट दिया गया था और छतों पर सुरक्षा बलों को निगरानी के लिए लगाया गया था.

लंदन, मैड्रिड, सिडनी, काहिरा और टोक्यो में भी यूनिटी मार्च निकाला गया. चरमपंथी हमले में मारे गए लोगों की याद में लंदन की प्रमुख इमारतों को फ्रांस के झंडे के रंग में रोशन किया गया.

यूनिटी मार्च

इमेज स्रोत, AP

पुलिस उन बंदूकधारियों के सहयोगियों की तलाश कर रही है, जिन्होंने व्यंग पत्रिका शार्ली एब्डो और एक सुपरमार्केट पर हमला किया था.

रैली से पहले, एक वीडियो सामने आया है जिसमें सुपरमार्केट में बंदूकधारी अमेडी कॉलिबेली इस्लामिक स्टेट के बैनर के साथ दिख रहे हैं.

पीड़ितों के परिजन

इमेज स्रोत, EPA

इमेज कैप्शन, पेरिस हमले के पीड़ितों के परिजन और दोस्त.
पेरिस मार्च

इमेज स्रोत, AFP

इस वीडियो में वो ये कहते हुए दिखाई दे रहे हैं कि शार्ली एब्डो हमलावरों के साथ मिलकर वो काम कर रहे थे, "असरदार कार्रवाई के लिए हम दो ग्रुपों में बंट गए हैं."

शुक्रवार को पुलिस ने हमलावरों सईद और शरीफ़ क्वॉशी को मार गिराया था.

इस कार्रवाई में एक पुलिसकर्मी भी मारा गया था.

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/multimedia/2013/03/130311_bbc_hindi_android_app_pn.shtml" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindin" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>