जर्मनी: शार्ली एब्डो के कार्टून छापने वाले अख़बार पर हमला

जर्मनी में पत्रिका का दफ्तर

इमेज स्रोत, AFP

जर्मनी के फ्रांसीसी पत्रिका 'शार्ली एब्डो' के विवादित कार्टूनों को फिर से प्रकाशित करने वाले अख़बार पर हमला हुआ है.

समाचार एजेंसी एएफ़पी के मुताबिक़ उत्तरी तटीय शहर हैम्बर्ग में अख़बार की इमारत में आगजनी की गई. पुलिस का कहना है कि इस हमले में कोई घायल नहीं हुआ.

पुलिस की प्रवक्ता के मुताबिक़ 'हम्बर्गर मॉर्गनपोस्ट' अख़बार की इमारत पर पहले खिड़की से पत्थर फेंके गए और फिर एक जलती हुई चीज फेंकी गई.

इससे इमारत की निचली मंजिल के दो कमरों को नुकसान पहुंचा है लेकिन आग पर तुरंत काबू पा लिया गया.

'हम्बर्गर मॉर्गनपोस्ट' ने पेरिस में 'शार्ली एब्डो' के दफ़्तर पर हुए हमले के बाद पैगंबर के तीन कार्टूनों को पहले पन्ने पर छापा था और उसकी सुर्खी थी 'इतनी आजादी तो मिलनी ही चाहिए.'

जर्मनी में पत्रिका का दफ्तर

इमेज स्रोत, EPA

इमेज कैप्शन, पुलिस का कहना है कि इस हमले में कोई घायल नहीं हुआ.

पुलिस का कहना है कि हमला अंतरराष्ट्रीय समय के अनुसार देर रात एक बजकर 20 मिनट पर हुआ. इस सिलसिले में दो लोगों को हिरासत में लिया गया है.

पुलिस प्रवक्ता ने कहा कि अभी इस नतीजे पर पहुंचना जल्दबाज़ी होगी कि इस हमले का फ्रांस में हुए हमलों से कोई संबंध है.

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां <link type="page"><caption> क्लिक</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/multimedia/2013/03/130311_bbc_hindi_android_app_pn.shtml" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>