क्या ओबामा ने 'दुनिया का भरोसा' तोड़ा है?

बराक ओबामा, अमरीका, राष्ट्रपति

इमेज स्रोत, AP

रविवार को जब 10 लाख से ज़्यादा आम लोग और 44 देशों के राष्ट्र प्रमुख पेरिस की सड़कों पर शार्ली एब्डो पत्रिका पर हुए हमले के बाद 'एकता मार्च' के लिए निकले तो एक व्यक्ति की कमी खल रही थी.

अमरीकी राष्ट्रपति बराक ओबामा के कई आलोचकों ने इस मार्च में उनकी कमी महसूस की. ओबामा के आलोचकों ने इस मार्च में न शामिल होने के लिए उनकी तीखी आलोचना की.

अमरीकी न्यूज़ चैनल सीएनएन के <link type="page"><caption> जैक टैपर ने कहा</caption><url href="www.cnn.com/2015/01/11/opinion/tapper-paris-march-u-s-leaders-absence/index.html" platform="highweb"/></link> कि वो इस बात से 'शर्मिंदा' हैं कि एकता मार्च में राष्ट्रपति ओबामा या उप-राष्ट्रपति जो बाइडेन या कोई भी 'उच्च-स्तरीय अमरीकी अधिकारी' वहां मौजूद नहीं था.

अमरीका का 'घमंड'

पेरिस में एकता मार्च

इमेज स्रोत, Getty

जैक टैपर ने अमरीकी रिपब्लिकन नेताओं की भी पेरिस मार्च में शामिल लोगों से एकजुटता दिखाने का मौक़ा गंवा देने के लिए आलोचना की.

उन्होंने लिखा है, "मुझे उम्मीद है यह अमरीका का घमंड नहीं होगा, एक ऐसा विश्वास कि जब हमारे संग कुछ बुरा हो तो हर कोई दुख व्यक्त करे, लेकिन किसी अन्य अंतरराष्ट्रीय रैली में जाना किसी खेल प्रतियोगिता देखने जाने से भी कम महत्वपूर्ण है."

सोमवार को अमरीकी कार्यालय के प्रवक्ता <link type="page"><caption> जोश अर्नेस्ट ने कहा</caption><url href="www.wxii12.com/politics/kerry-defends-absence-from-unity-rally/30656012" platform="highweb"/></link> कि ओबामा चाहते थे कि वो इस मार्च में शामिल हो सकें लेकिन राष्ट्रपति के दौरे के लिए सुरक्षा तैयारी के लिए राष्ट्रपति कार्यालय को 36 घंटे पहले सूचना मिलना ज़रूरी है.

हालांकि अर्नेस्ट ने यह भी कहा, "यह कहना जायज़ है कि हमें किसी उच्च पदाधिकारी को भेजना चाहिए था."

सुरक्षा का मुद्दा

पेरिस में सुरक्षाकर्मी

इमेज स्रोत, AFP

पोलिटिको पत्रिका के <link type="page"><caption> एडवर्ड-आइज़क डेवोरे</caption><url href="http://www.politico.com/story/2015/01/obama-charlie-hebdo-events-no-show-114166.html" platform="highweb"/></link> ओबामा की सुरक्षा तैयारियों के बहाने से ज़्यादा संतुष्ट नहीं हैं.

वो लिखते हैं, "सामान्य तौर पर सुरक्षा सेवा ओबामा या बाइडेन को सुरक्षा बंदोबस्त के बिना खुले मैदान में नहीं जाने देगी....लेकिन एक मज़बूत राष्ट्रपति चरमपंथ के ख़िलाफ़ आम संदेश देने के लिए इन चिंताओं को दरकिनार कर सकता था."

द न्यूयॉर्क डेली न्यूज़ ने सोमवार को अपने <link type="page"><caption> मुख्य पृष्ठ पर छपे लेख</caption><url href="http://www.nydailynews.com/opinion/editorial-flag-not-article-1.2074054" platform="highweb"/></link> में ओबामा को संबोधित करते हुए लिखा है, "आपने दुनिया का भरोसा तोड़ा है."

स्वतंत्रता और साहस के लिए

फ्रांस के पेरिस में हुई एकता रैली में विभिन्न देशों के राष्ट्र प्रमुख

इमेज स्रोत, Getty

इमेज कैप्शन, फ्रांस के पेरिस में हुई एकता रैली में विभिन्न देशों के राष्ट्र प्रमुख

अख़बार के स्तंभकार माइक लुपिका ने लिखा है, "यह एक ऐसा दिन था जब आपको स्वतंत्रता, साहस के सिद्धांतों के लिए किए जा रहे मार्च में शामिल होकर एकजुटता दिखानी चाहिए थी."

<link type="page"><caption> फ़ोर्ब्स पत्रिका में</caption><url href="http://www.forbes.com/fdc/welcome_mjx.shtml" platform="highweb"/></link> रिक उनगर लिखते हैं, "पेरिस मार्च में न जाना ओबामा की निजी विफलता है जिससे इस राष्ट्र के आत्मसम्मान और गर्व को ठेस पहुँची है."

अमरीकी झंडा

इमेज स्रोत, AP

<link type="page"><caption> ब्लूमबर्ग के जोश रॉगिन</caption><url href="http://www.bloombergview.com/articles/2015-01-11/us-officials-say-non-to-je-suis-charlie-rallies" platform="highweb"/></link> लिखते हैं, "यह एक और उदाहरण है जिससे पता चलता है कि मौजूदा अमरीकी प्रशासन किस तरह से ऐसे छोटे मौक़े छोड़ देता है जिनसे आपसी संबंधों और परस्पर सम्मान में बड़ा अंतर पैदा किया जा सकता है."

रॉगिन मानते हैं कि ऐसे क़दमों से अमरीका अपने सकारात्मक योगदान को धूमिल हो जाने देता है.

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>