एयर एशिया: समुद्र से निकला विमान का टुकड़ा

इमेज स्रोत, AFP
इंडोनेशियाई नौसेना ने दो हफ़्तों पहले दुर्घटना का शिकार हुए एयर एशिया के विमान क्यूज़ेड8501 के पिछले हिस्से को समुद्रतल से निकाल लिया है.
गोताख़ोरो ने हवा वाले यंत्र का इस्तेमाल करते हुए इस हिस्से को खींच निकाला.
वह विमान के "ब्लैक बॉक्स" यानी डेटा रिकोर्डर की खोज भी कर रहे हैं लेकिन अनुमान लगाया जा रहा है कि ये यंत्र पिछले हिस्से से अलग हो चुका है.

इमेज स्रोत, Reuters
अबतक समुद्र से 48 शव निकाले जा चुके हैं. खोजी दस्ते का मानना है कि कई शव विमान के मलबे में ही हैं, जिसे ढ़ूंढा जाना अभी बाक़ी है.
शुक्रवार को जावा सागर में उस जगह ध्वनि संकेत मिले थे जहां विमान का पिछला हिस्सा था. अनुमान लगाया जा रहा था कि ये संकेत डेटा रिकॉर्डर से आ रहे हैं.
28 दिसंबर को ख़राब मौसम के चलते क्यूज़ेड8501 रडार से ग़ायब हो गया था. ये विमान इंडोनेशिया के सुराबाया से सिंगापुर जा रहा था. इसमें 162 यात्री सवार थे.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/multimedia/2013/03/130311_bbc_hindi_android_app_pn.shtml" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)








