एयर एशिया विमान का पिछला हिस्सा मिला

इमेज स्रोत, AFP
जावा सागर में पिछले दिनों हादसे का शिकार हुए एयरएशिया के विमान का पिछला हिस्सा मिला है. इंडोनेशिया के खोजी दल ने यह जानकारी दी.
पिछले हिस्से में ही ब्लैकबॉक्स होता है जिसमें वॉयस और फ्लाइट डाटा रिकॉर्डर होते हैं.

इमेज स्रोत, AFP
ब्लैकबॉक्स में दर्ज जानकारी से विमान के गिरने की वजह के बारे में जानकारी मिल सकती है.
मलबे की दोबारा तलाशी के दौरान यह हिस्सा मिला. विमान 28 दिसंबर को इंडोनेशिया के सुराबाया से सिंगापुर जाते वक़्त हादसे का शिकार हो गया था. विमान में 162 लोग सवार थे.

इमेज स्रोत, AFP
अब तक किसी के ज़िंदा बचे होने का कोई सुराग नहीं मिला है.
कीचड़ में दबा

इमेज स्रोत, REUTERS
विमान के मलबे में यह पहला अहम हिस्सा है, जो खोजी दल ने ढूंढ निकाला है.
शुरू में जहां तलाशी अभियान चल रहा था, वहां से क़रीब 30 किलोमीटर दूर यह हिस्सा मिला.

इमेज स्रोत, AFP
अब तक सिर्फ़ 40 शवे निकाला जा सके हैं. अधिकारियों का मानना है कि बहुत से शव अब भी विमान के मुख्य हिस्से में फंसे हैं.

इमेज स्रोत, GETTY IMAGES
मलबा और शव ढूंढने के लिए अंतरराष्ट्रीय अभियान चल रहा है जिसमें 30 से ज़्यादा जहाज़ शामिल हैं. खराब मौसम ने खोजी अभियान पर बहुत असर डाला है.

इमेज स्रोत, GETTY IMAGES
सिडनी के न्यू साउथ वेल्स यूनिवर्सिटी में एवियेशन रिसर्च से जुड़े प्रोफ़ेसर पीटर मारोसेज़्की ने बताया, "समंदर बहुत सहयोगी नहीं रहा है, लेकिन ब्लैक बॉक्स की उम्र 30 दिन होती है और वो लोग उसे ढूंढ निकालेंगे. मौसम की वजह से देर हो रही है."
सागर में विमान की कुछ सीटें और दरवाज़े बहते मिले.
40वां शव

इमेज स्रोत, Reuters
खोजी दल ने बताया है कि बुधवार को उन्हें एक और शव मिला.
विमान में सवार ज्यादातर लोग इंडोनेशिया के थे.
इनमें 17 बच्चे और एक नवजात शिशु शामिल था.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां <link type="page"><caption> क्लिक </caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link>करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>












