एयर एशिया: खोजी टीम को मिले और शव

इमेज स्रोत, EPA
इंडोनेशिया के दुर्घटनाग्रस्त एयर एशिया के विमान के खोजी दस्ते का कहना है कि उन्होंने जावा सागर से चार और शव निकाले हैं. एयर एशिया के विमान क्यूज़ेड 8501 की तलाश दूसरे हफ़्ते में पहुंच गई है.
खोज और बचाव दल के प्रमुख बेमबेन्ग सोलिस्तियो का कहना है कि अब तक 34 शव और 4 बड़े टुकड़े बरामद किए जा चुके हैं.
ख़राब मौसम बना बाधा

इमेज स्रोत, EPA
लेकिन ख़राब मौसम की वजह से गोताख़ोर समुद्र में विमान को ढूंढ़ नहीं पा रहे हैं. ज़्यादातर शव दुर्घटनाग्रस्त फंसे होने की आशंका है.
एयर एशिया का विमान क्यूज़ेड 8501 पिछले रविवार लापता हुआ था, जिसमें 162 यात्री सवार थे.
ये विमान इंडोनेशिया के सुराबाया से सिंगापुर जा रहा था.
ख़राब मौसम को विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने का मुख्य कारण माना जा रहा है. हालाँकि एयरबस ए320 के ''ब्लैक बॉक्सेज़'' या फ्लाइट के डेटा रिकॉर्डर अब तक नहीं मिले हैं.
इस खोजी अभियान में तक़रीबन 30 नौकाएं 4 विमान और 14 हैलीकॉप्टर शामिल हैं.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/multimedia/2013/03/130311_bbc_hindi_android_app_pn.shtml" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक </caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link>और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>












