ओबामा ने दुल्हा-दुल्हन से मांगी माफ़ी

अमरीकी जोड़ा, गोल्फ ओबामा

इमेज स्रोत, AP

अमरीकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने एक नवविवाहित जोड़े से माफ़ी मांगी है क्योंकि राष्ट्रपति के गोल्फ़ कार्यक्रम के कारण उन्हें अपना विवाह स्थल बदलना पड़ा.

हुआ यूं कि हवाई में नताली हेमल और एडवर्ड मेलू जूनियर ने रविवार को राष्ट्रपति के हॉलीडे होम के पास स्थित सेना के गोल्फ़ मैदान में शादी का कार्यक्रम रखा.

लेकिन ओबामा के गोल्फ़ के कार्यक्रम के कारण उन्हें कहीं और शादी करनी पड़ी.

जब ओबामा को ये बात पता चली तो उन्होंने नताली को फोन किया और सबसे पहले शादी की बधाई की और फिर इस बात पर अफसोस जताया कि गोल्फ कार्यक्रम के कारण उन्हें विवाह स्थल बदलना पड़ा.

ओबामा ने कहा कि अगर उन्हें कोई शादी के बारे में बता देता तो वहां नहीं खेलते.

'दबाव में होंगे'

गोल्फ खेलते हुए ओबामा

इमेज स्रोत, Reuters

इमेज कैप्शन, राष्ट्रपति ओबामा गोल्फ़ के बहुत शौकीन हैं

हेमल की बहन क्रिस्टी मैककोन्नल ने समाचार एजेंसी एपी को बताया कि शादी के एक दिन पहले शनिवार को उन्हें शादी की जगह बदलने को कहा गया क्योंकि ओबामा और उनके दोस्तों को वहां गोल्फ़ खेलना था.

क्रिस्टी ने कहा, ''मुझे यक़ीन है कि इससे दोनों कुछ <link type="page"><caption> दबाव</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/sport/2012/07/120729_olympic_masala_da" platform="highweb"/></link> में आ गए होंगे.''

नताली हेमल और एडवर्ड मेलू जूनियर दोनों ही अमरीकी सेना में कैप्टन के पद पर हैं.

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां <link type="page"><caption> क्लिक</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/multimedia/2013/03/130311_bbc_hindi_android_app_pn.shtml" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>