'राष्ट्रपति जी, मेरी गर्लफ़्रेंड को मत छूना'

राष्ट्रपति बराक ओबामा
    • Author, ब्रजेश उपाध्याय
    • पदनाम, बीबीसी संवाददाता, वॉशिंगटन से

राष्ट्रपति ओबामा ‏सोमवार को शिकागो में मिड-टर्म चुनाव में वोट डाल रहे थे, जब उन्हें बगल से गुज़र रहे एक काले व्यक्ति ने चेतावनी दे डाली.

उसने कहा, "मिस्टर प्रेसिडेंट, डॉन्ट टच माई गर्लफ्रेंड". (राष्ट्रपति महोदय मेरी गर्लफ़्रेंड को मत छूना)

माइक जोंस नाम के इस व्यक्ति की गर्लफ्रेंड ओबमा के बगल वाले बूथ में वोट डाल रही थी और वो ज़ोर से हंस पड़ी.

ओबामा ने भी बिना सिर उठाए मुस्कुराते हुए जवाब दिया, "सच पूछो तो मेरा ऐसा कोई इरादा भी नहीं था."

कैमरे में कैद

अमरीका चुनाव

इमेज स्रोत, Reuters

और फिर उन्होंने माइक जोंस की माशूका ईया कूपर से कहा, "ये एक मिसाल है कि कैसे अपना ही एक भाई बिना वजह मुझे शर्मिंदा कर रहा है."

ये हल्की-फुल्की बातचीत एक टीवी चैनल के कैमरे पर कैद हो रही थी.

ओबामा ने ईया से उनके ब्वॉयफ्रेंड का नाम पूछा और फिर कहा, "अब आप घर लौटेंगी और अपने दोस्तों से इस बारे में बात करेंगी. मुझे यकीन नहीं हो रहा माइक कितना बड़ा बेवकूफ़ है."

और आख़िरी बाज़ी ओबामा ने ही मार ली. उन्होंने चलने से पहले ईया को गले लगाया और हल्के से चूम लिया और कहा, "अब उसे भी कुछ बात करने का मौका मिलेगा. अब उसे सचमुच जलन हो रही होगी."

बूथ में खड़े ओबामा

मध्यवर्ती चुनाव में वोट डालते ओबामा

इमेज स्रोत, AP

इमेज कैप्शन, मिड टर्म चुनाव में वोट डालते ओबामा.

बाद में ईया ने एक टीवी चैनल को दिए इंटरव्यू में कहा, "माइक अक्सर इस तरह की हरकत करता रहता है. लेकिन ओबामा ने इस मज़ाक का बुरा नहीं माना. और हां जब उन्होंने मुझे गले लगाया और चूमा तो मुझे उम्मीद है कि मिशेल भी मुझे माफ़ कर देंगी."

उन्हीं के साथ बैठे माइक का कहना था, "पहले मेरा कोई इरादा नहीं था मज़ाक का लेकिन जब मैने देखा कि ओबामा मेरी गर्लफ्रेंड के साथ वाले बूथ में खड़े हैं तो मुझे ये हरकत सूझी."

और फिर मुस्कुराते हुए उन्होंने कहा कि जब ओबामा ने उनकी गर्लफ्रेंड को चूमा तो वह समझ गए कि ओबामा उनसे बदला ले रहे हैं!

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>