जब ओबामा का क्रेडि़ट कार्ड 'नहीं चला'

बराक ओबामा

इमेज स्रोत, BBC World Service

अमरीकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने कहा कि पिछले महीने एक रेस्तरां में उनका क्रेडिट कार्ड से भुगतान नहीं हुआ.

उन्होंने बताया कि उनके स्टाफ़ को यह धोखाधड़ी का मामला लगा था.

बाद में पता चला कि ओबामा के क्रेडिट कार्ड से भुगतान इसलिए नहीं हो सका क्योंकि वह नियमित तौर पर इसका इस्तेमाल नहीं करते.

उन्होंने कहा, "मैं कभी कभार ही इसका इस्तेमाल करता हूं, मेरा अंदाजा है कि इसी वजह से ऐसा हुआ है."

किसने चुकाया बिल?

मिशेल ओबामा

इमेज स्रोत, AP

इमेज कैप्शन, बराक ओबामा का क्रेडिट कार्ड स्वीकार न होने पर मिशेल ने रेस्तरां का बिल चुकाया.

लेकिन संयोग से मिशेल ओबामा के पास एक क्रेडिट कार्ड था और उन्होंने खाने का बिल चुकाया.

ओबामा ने अपने साथ होने वाली इस घटना का जिक्र 'कंज़्यूमर फाइनेंशियल प्रोटेक्शन ब्यूरो' में संघीय सरकार की योजना का लाभ उठाने वाले डेबिट कार्डधारकों की सुरक्षा से जुड़ी एक योजना की घोषणा करते समय किया.

एक अनुमान के मुताबिक़ अमरीका में करीब 10 करोड़ लोगों के साथ 'पहचान चोरी' होने की घटनाएं हो चुकी हैं.

क्या पैसा रखते हैं ओबामा?

ओबामा

तो क्या अमरीकी राष्ट्रपति ओबामा अपने साथ कैश और क्रेडिट कार्ड रखते हैं?

कहा जाता है कि कई मौक़ों पर उन्हें बिल का नक़द भुगतान करते देखा गया है. जुलाई महीने में टैक्सस के एक रेस्तरां में ओबामा ने 400 से ज़्यादा डॉलर का भुगतान क्रेडिट कार्ड से किया था.

ऐसी घटना एक बार पूर्व अमरीकी राष्ट्रपति बिल क्लिंटन के साथ भी हो चुकी है.

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/multimedia/2013/03/130311_bbc_hindi_android_app_pn.shtml" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>