ओबामा को जाना पड़ा अस्पताल

इमेज स्रोत, EPA
अमरीकी राष्ट्रपति बराक ओबामा को गले में सूजन के कारण टेस्ट के लिए अस्पताल जाना पड़ा.
व्हाइट हाउस ने यह जानकारी दी.
ओबामा के डॉक्टर ने बताया कि राष्ट्रपति को पिछले कुछ हफ़्तों से गला ख़राब होने की शिकायत थी जिसकी वजह शायद एसिड रिफ्लक्स है.
एसिड रिफ्लक्स की समस्या में पेट में बनने वाला अम्ल गले तक आ जाता है. यह एक आम समस्या है और इसे गंभीर नहीं माना जाता है.
शनिवार को ओबामा का फ़ाइबर ऑप्टिक टेस्ट किया गया और फिर सीटी स्कैन टेस्ट हुआ.
ओबामा के डॉक्टर रॉनी एल जैक्सन ने एक बयान में कहा कि फ़ाइबर ऑप्टिक टेस्ट के शुरुआती परिणाम के मुताबिक़ राष्ट्रपति के गले के पिछले हिस्से में मुलायम ऊतकों में सूजन है.
रिपोर्ट सामान्य

इमेज स्रोत, Getty
डॉक्टर जैक्सन ने कहा कि आगे की जाँच के लिए सामान्य सीटी स्कैन कराया गया.
उन्होंने बताया कि ओबामा का सीटी स्कैन वाल्टर रीड मिलिट्री अस्पताल में किया गया जिसकी रिपोर्ट सामान्य पाई गई और राष्ट्रपति का एसिड रिफ्लक्स का इलाज चलेगा.
व्हाइट हाउस के प्रवक्ता जोश अर्नेस्ट ने कहा कि ओबामा के सीटी स्कैन की जाँच का कार्यक्रम उनकी सुविधा के हिसाब से जल्दबाज़ी में बनाया गया और कोई बात नहीं थी.
अमरीकी मीडिया की देश के राष्ट्रपति और राष्ट्रपति पद के उम्मीदवारों की सेहत में ख़ासी दिलचस्पी रहती है.
अपने अच्छे स्वास्थ्य की जानकारी देने के लिए राष्ट्रपति और उप राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार अक्सर डॉक्टरों द्वारा जारी किए गए अपने मेडिकल दस्तावेजों मीडिया को जारी करते रहते हैं.
<bold>(बीबीसी हिंदी का एंड्रॉयड मोबाइल ऐप डाउनलोड करने के लिए <link type="page"><caption> क्लिक</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/multimedia/2013/03/130311_bbc_hindi_android_app_pn.shtml" platform="highweb"/></link> करें. आप ख़बरें पढ़ने और अपनी राय देने के लिए हमारे <link type="page"><caption> फ़ेसबुक पन्ने</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> पर भी आ सकते हैं और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>












