क्यों हँस पड़े ओबामा?

देखिए हफ़्ते भर की प्रमुख तस्वीरें

अफ़ग़ानिस्तान, बुज़काशी
इमेज कैप्शन, अफ़ग़ान घुड़सवार बामियान के क़रीब पहाड़ियों के बीच पारंपरिक खेल बुज़कशी खेलने के लिए इकट्ठा हो रहे हैं. बुज़कशी पोलो जैसा एक खेल होता है.
ओबामा, पोप
इमेज कैप्शन, वेटिकन में पोप से मुलाक़ात के बाद ओबामा खिलाखिलाकर हँस रहे हैं.
फ्रांस, ओलांद
इमेज कैप्शन, फ़्रांस के राष्ट्रपति फ्रांक्वा ओलांद तुले शहर में मेयर के चुनाव में वोट डालने के बाद एक बार में दोस्तों के साथ बैठे हैं.
सूडान
इमेज कैप्शन, दक्षिणी सूडान के एक स्कूल में बच्चे ख़ाली समय में तफ़रीह कर रहे हैं.
उल्लू, जर्मनी
इमेज कैप्शन, जर्मनी में ये उल्लू एक डाल पर बैठा है और अपने पंखों को चारों ओर से शरीर को ढक रखा है.
कीचड़, अमरीका
इमेज कैप्शन, अमरीका में पिछले दिनों मिट्टी धँसने से क़रीब तीस घर तबाह हो गए. इससे जमी कीचड़ और मिट्टी ने नदी को ही जाम कर दिया.
अफ़ग़ानिस्तान, संसद
इमेज कैप्शन, ये हैं अफ़ग़ानिस्तान में क़ानूनी जानकार हमीदा अहमदज़ई. इनका कहना है, "हमारी संसद में 69 महिला सांसद हैं जो कि किसी भी यूरोपीय संसद की तुलना में कहीं ज़्यादा हैं."
मनीला
इमेज कैप्शन, फिलीपींस की राजधानी मनीला के पास एक ग़रीब बस्ती में आग लगने के बाद एक व्यक्ति अपने बच्चे को सुरक्षित जगह पर ले जा रहा है. इस अग्निकांड में क़रीब दो सौ परिवारों को विस्थापित होना पड़ा.
ब्रिटेन, बजट
इमेज कैप्शन, ब्रिटेन के चांसलर जॉर्ज ओसबोर्न कार्डिफ़ के दौरे पर ये पता करने गए थे कि पिछले हफ़्ते कटौती वाले बजट के बाद यहां क्या प्रभाव पड़ा है.
लेनिन, कज़ाकिस्तान
इमेज कैप्शन, कज़ाकस्तान में लेनिन की मूर्ति के सामने से गुज़रती एक महिला
रोम, ग़ुब्बारे
इमेज कैप्शन, रोम में एक कार्यक्रम के दौरान साबुन के छोटे ग़ुब्बारे हवा में तैर रहे हैं और लोग इसका जमकर लुत्फ़ उठा रहे हैं