सांप मगरमच्छ को खा सकता है या नहीं?

मगरमच्छ खाता हुआ पाइथॉन

इमेज स्रोत, AP

हर बरस कई सवाल हमारे सामने आते हैं और हमें लगता है कि ऐसा क्यों होता है और गर ऐसा हो तो क्या होना चाहिए.

कौन, क्या और क्यों, महज़ शब्द भर नहीं होते. उनके जवाबों में कई मायने होते हैं कि हमारी जिज्ञासाएं इनकी दहलीज पर आकर ठहर जाती हैं.

<bold><link type="page"><caption> सांप मगरमच्छ को कैसे खा सकता है?</caption><url href="http://www.bbc.com/news/blogs-magazine-monitor-26417534" platform="highweb"/></link> </bold>

ऑस्ट्रेलिया के क्वींसलैंड में मार्च के महीने में एक पाइथॉन सांप ने अपने सामान्य आहार से कहीं ज्यादा खा लिया.

पाइथॉन को एक मीटर लंबे मगरमच्छ को निगलने में पांच घंटे का वक्त लगा. लेकिन सवाल उठता है कि आखिर ये कैसे मुमकिन हो पाया.

जवाबः सांप ये मुश्किल से ही कर पाया. मौत के शुरुआती खतरे के बाद सांप का शरीर अपने सामान्य आकार से फैल गया.

फिर सांप के शरीर ने पाचक एंजाइम्स कुछ दिनों तक छोड़ा ताकि मगरमच्छ का शरीर गल जाए.

<bold><link type="page"><caption> बोको हराम का मतलब क्या होता है?</caption><url href="http://www.bbc.com/news/blogs-magazine-monitor-27390954" platform="highweb"/></link> </bold>

नाइजीरिया में 200 से ज्यादा स्कूली लड़कियों को अगवा करने के बाद चरमपंथी संगठन बोको हरम पर सारी दुनिया का ध्यान गया.

बोको हराम

इमेज स्रोत, Reuters

इसका आधिकारिक अरबी नाम 'जमातु अहलिस सुन्ना लिद्दाती वल जिहाद' का मतलब 'मोहम्मद साहब के उपदेशों और जिहाद के प्रचार के लिए समर्पित लोग' होता है.

लेकिन फिर ये 'बोको हराम' लफ्ज़ का मतलब क्या हुआ.

जवाबः अरबी भाषा में 'हराम' शब्द का मतलब निषिद्ध होता है. हौसा भाषा में एक शब्द है 'इलिमिन बोको' जो नाइजीरिया में औपनिवेशिक शक्तियों की ओर से खोले गए स्कूलों के लिए इस्तेमाल होता है.

शाब्दिक अनुवाद में ये कहा जा सकता है कि 'पश्चिमी शिक्षा पाप है.'

<bold><link type="page"><caption> ईसा मसीह कौन सी भाषा बोलते होंगे?</caption><url href="http://www.bbc.com/news/blogs-magazine-monitor-27587230" platform="highweb"/></link></bold>

ईसा मसीह

इमेज स्रोत, Getty Images

इसराइल के प्रधानमंत्री बेंज़ामिन नेतनयाहू पोप से इस बात को लेकर असहमत दिख रहे हैं कि ईसा मसीह किस जुबान में बोलते रहे होंगे.<link type="page"><caption> </caption><url href="http://www.bbc.com/news/blogs-magazine-monitor-27587230" platform="highweb"/></link>

यरुशलम में एक मीटिंग में दोनों शरीक हुए जिसमें नेतनयाहू ने कहा कि ईसा मसीह हीब्रू बोलते थे जबकि पोप फ्रांसिस ने कहा कि उनकी भाषा अर्माइक थी.

जवाबः मुमकिन है कि अर्माइक ईसा मसीह की पहली भाषा रही होगी और उपदेशों के लिए उन्होंने हीब्रू का इस्तेमाल किया होगा. उन्हें थोड़ी बहुत ग्रीक भी आती होगी.

<bold><link type="page"><caption> बाढ़ में आप कैसे तैरते हैं?</caption><url href="http://www.bbc.com/news/blogs-magazine-monitor-26082257" platform="highweb"/></link> </bold>

इमेज स्रोत, BBC World Service

ब्रिटेन के एसेक्स में आई बाढ़ में कुछ कार ड्राइवरों ने चेतावनी नज़रअंदाज की और पानी भरी सड़क पर फंस गए.

हालांकि उन्हें बचा लिया गया लेकिन गाड़ियों की इलेक्ट्रॉनिक प्रणाली पूरी तरह से खराब हो गई.

और हमने पूछा कि आप पानी भरे सड़क पर कैसे सफर करेंगे.

जवाबः पानी में छह इंच की गहराई से ज्यादा न जाएं. नीचले या छोटे गियर में चलें और साइलेंसर में पानी जाने से बचाएं.

<bold><link type="page"><caption> बर्फीले झटके या फ़्रॉस्टक्वेक क्या होते हैं?</caption><url href="http://www.bbc.com/news/blogs-magazine-monitor-25620598" platform="highweb"/></link></bold>

इमेज स्रोत, AP

जनवरी में कनाडा के लोगों ने धमाके जैसी जोरदार आवाजें सुनीं. कुछ को लगा कि हमला हुआ है, कुछ ने सोचा कि भूकम्प के झटके थे और अधिकारियों ने कहा कि ठंडे मौसम का असर था.

जवाबः दरअसल वो आवाज़ें जमी हुई मिट्टी के दरकने से आई थीं और इसकी वजह धरती के भीतर तापमान बढ़ने से बर्फ़ का पिघलना था और ज़मीन उसका दबाव झेल नहीं पाया था.

यज़ीदी

इमेज स्रोत, BBC World Service

<bold><link type="page"><caption> यज़ीदी कौन हैं?</caption><url href="http://www.bbc.com/news/blogs-magazine-monitor-28686607" platform="highweb"/></link></bold>

इराक़ और चरमपंथी संगठन इस्लामी स्टेट के उभार ने इराक़ के उत्तर पश्चिमी पहाड़ी इलाकों में फंसे 50 हजार यज़ीदी लोगों को बिना दाना पानी के मुश्किल हालात में डाल दिया.

उनके बारे में तरह तरह की धारणाएँ हैं. ये सवाल पूछा जाता है कि इराक़, सीरिया और तुर्की में फैले यज़ीदी किस धर्म में यकीन रखते हैं.

जवाबः यज़ीदी लोगों के धार्मिक विश्वास में इसाईयत और इस्लाम की मिली जुली भावना होती है. वे जानवरों की बली भी देते हैं और खतना भी कराते हैं.

इमेज स्रोत, Jewan Abdi

उनके लिए यासदान सर्वोपरि हैं. यासदान की आज्ञाओं को लागू करने के लिए पीकॉक एंजेल और मार्क टॉस हैं.

यज़दी लोग इनकी दिन भर में पांच बार पूजा करते हैं. जो यज़ीदी समुदाय में पैदा होते हैं, वही यज़ीदी कहा जाता हैा. कोई इनमें शामिल नहीं हो सकता है.

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>