मलेशिया में भारी बाढ़, एक लाख बेघर

मलेशिया

इमेज स्रोत, n

मलेशिया के पूर्वी तटीय इलाके में बाढ़ की वजह से कम से कम पांच लोग मारे गए हैं जबकि एक लाख से ज़्यादा लोग बेघर हो गए हैं.

इसे मलेशिया में बीते कुछ दशकों में सबसे भीषण बाढ़ बताया जा रहा है.

बाढ़ की वजह से एक लाख से अधिक लोगों को अपना घरबार छोड़कर दूसरी जगहों पर शरण लेनी पड़ी है.

तेज़ हवाएं और भारी बारिश

मलेशिया

इमेज स्रोत, n

मलेशिया के पूर्वी राज्यों में मॉनसून के दौरान अक्सर बाढ़ आती है लेकिन इस बार तेज़ हवाओं के साथ भारी बारिश ने स्थिति को अधिक गंभीर बना दिया है.

मलेशिया

इमेज स्रोत, n

मलेशिया की सरकार का कहना है कि ऐसी बाढ़ बीते कई दशकों में नहीं आई.

मलेशिया

इमेज स्रोत, AFP

कुछ इलाकों में, कई क़स्बे पानी में डूब गए हैं और लोगों को राहत शिविरों में पहुंचाया गया है.

मलेशिया

इमेज स्रोत, AFP

राहत और बचावकर्मियों को बाढ़ पीड़ितों तक खाने-पीने का सामान पहुचाने में खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.

राजधानी कुआलालम्पुर में मौजूद बीबीसी संवाददाता जेनिफ़र पाक का कहना है कि बाढ़ की विभीषिकी के कारण प्रधानमंत्री नजीब रज़ाक को निर्धारित कार्यक्रम से पहले अमरीका से मलेशिया वापस आना पड़ा है.

मलेशिया के प्रधानमंत्री नजीब रज़ाक अमरीकी राष्ट्रपति बराक ओबामा के साथ

इमेज स्रोत, Getty

उनकी इस बात के लिए आलोचना की जा रही थी कि देश में बाढ़ आई है और वे अमरीका में राष्ट्रपति ओबामा के साथ गोल्फ़ खेल रहे हैं. हालांकि रज़ाक ने अपने अमरीकी दौरे का बचाव किया है.

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक करें</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/multimedia/2013/03/130311_bbc_hindi_android_app_pn.shtml" platform="highweb"/></link>. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>