अमरीका के न्यूयॉर्क, न्यू हैंपशर और मिशिगन राज्यों में बर्फ़बारी से जनजीवन अस्त-व्यस्त.
इमेज कैप्शन, न्यूयॉर्क के गवर्नर एंड्रू कुओमो ने बुधवार को आए बर्फ़ीले तूफ़ान को एक 'ऐतिहासक घटना' करार दिया है. कुछ इलाक़ों में तो 8 फ़ुट तक बर्फ़ पड़ने का अनुमान है.
इमेज कैप्शन, बर्फ़बारी से कम से कम सात लोगों की मौत हो गई है, बहुत से लोग अपने घरों में फंसे हुए हैं. कुआमो ने चेतावनी दी है कि इस सप्ताहांत में पड़ने वाली गर्मी से बर्फ़ पिघलने पर बाढ़ आ सकती है.
इमेज कैप्शन, बर्फ़ पिघलने के अनुमान से लोगों ने राहत महसूस की है. घरों की छतों पर भारी मात्रा में बर्फ़ जमा है.
इमेज कैप्शन, बर्फ़ीले तूफ़ान से नियाग्रा विश्वविद्यालय की महिला बास्केटबॉल टीम न्यूयॉर्क राज्य में लगभग 30 घंटे तक बस में फंसी रही.
इमेज कैप्शन, मौसम विशेषज्ञों का कहना है कि आर्कटिक से चलने वाली हवाओं के असर से यह बर्फ़बारी हुई.
इमेज कैप्शन, इस बर्फ़ीले मौसम से आवाजाही में भारी दिक्कत हुई और बफ़ैलो शहर के कुछ इलाक़ों में सिर्फ़ स्नोमोबाइल के ज़रिए ही आना-जाना संभव हुआ.
इमेज कैप्शन, बर्फ़ीले तूफ़ान से कम से कम सात लोगों की मौत हो गई है. बर्फ़ को साफ़ होने में कई दिन लग सकते हैं.
इमेज कैप्शन, पूरे न्यूयॉर्क में बर्फ़ हटाने के अभियान में ट्रकों को लगाया गया है.
इमेज कैप्शन, बीबीसी को यह तस्वीर बफ़ैलो शहर की निवासी क्रिस्टीन कोनराड ने भेजी है जिसमें उनके पिता डेनिस घर के बाहर चार फ़ुट ऊंची बाड़ पर खड़े होकर बर्फ़ का ढेर साफ़ कर रहे हैं.