सोमालिया: अफ्रीकन यूनियन फ़ोर्स पर हमला

इमेज स्रोत, AP
सोमालिया की राजधानी मोगादिशू के हवाई अड्डे के पास अफ्रीकन यूनियन फ़ोर्स के मुख्यालय पर चरमपंथी हमला हुआ है.
हमले में हताहतों के बारे में अभी जानकारी नहीं मिल सकी है.
समाचार एजेंसी एएफ़पी ने अधिकारियों के हवाले से कहा है कि इस्लामी चरमपंथी संगठन अल शबाब के चरमपंथियों ने अफ़्रीकन यूनियन फ़ोर्स के मुख्यालय को निशाना बनाया.
अफ़्रीकन यूनियन के प्रवक्ता कर्नल अली हुमैद के अनुसार, पूरा इलाक़ा गोलियों और विस्फ़ोटों की आवाजों से दहल गया है.

सोमाली पुलिस के अधिकारी अब्दी अहमद ने बताया कि सैन्य शिविर के पिछले प्रवेश द्वार पर शक्तिशाली विस्फ़ोट हुआ.
उधर अल शबाब के प्रवक्ता शेख़ आब्दियासिस अबू मुसाब ने समाचार एजेंसी रॉयटर्स को बताया, "हमारे लड़ाके अफ़्रीकी यूनियन के हेलेन शिविर में प्रवेश कर गए हैं और इस समय शिविर के अंदर लड़ाई चल रही है."
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/multimedia/2013/03/130311_bbc_hindi_android_app_pn.shtml" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindin" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>








