जिहादी गुट अल शबाब ने चुना नया नेता

इमेज स्रोत, AFP
सोमालिया के चरमपंथी समूह अल-शबाब ने अहमद उमर को अहमद आबदी गोदाने की जगह नया नेता घोषित किया है.
मोगादिशू के दक्षिण में एक अमरीकी हवाई हमले में गोदाने की मौत हो गई थी.
अल-शबाब ने एक ऑनलाइन बयान में यह जानकारी देते हुए गोदाने की मौत का बदला लेने की बात कही.
अल-शबाब की तरफ़ से नए नेता के चुनाव का फ़ैसला गोदाने की मौत की पुष्टि करने के कुछ मिनटों के भीतर हुआ.
अहमद उमर के बारे में बहुत कम जानकारी है. उन्हें अबू उबैदा के नाम से भी जाना जाता है.

इमेज स्रोत, AFP
'हमले की योजना'
चरमपंथी समूह की तरफ़ से जारी एक बयान में 'बुरा परिणाम' भुगतने की चेतावनी भी दी है.
शनिवार को सोमालिया के रक्षा मंत्री कालिफ़ अहमद ने संवाददाताओं से कहा, "सुरक्षा एजेंसियों को जानकारी मिली है कि अल-शबाब अस्पतालों, शिक्षण संस्थानों और अन्य सरकारी संस्थानों पर हमले की योजना बना रहा है."

इमेज स्रोत, AP
उन्होंने कहा, "सुरक्षा बल अल-शबाब के हमलों का जवाब देने के लिए तैयार हैं."
वहीं सोमालिया के राष्ट्रपति हसन शेख महमूद ने शुक्रवार को एक बयान जारी करके चरमपंथियों से अपने नेता की मौत के बाद शांति अपनाने की अपील की थी.
<bold>(बीबीसी हिंदी का एंड्रॉयड मोबाइल ऐप डाउनलोड करने के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/multimedia/2013/03/130311_bbc_hindi_android_app_pn.shtml" platform="highweb"/></link> करें. आप ख़बरें पढ़ने और अपनी राय देने के लिए हमारे <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> पन्ने पर भी आ सकते हैं और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>












