इस्लामी गुट अल शबाब के नेता मारे गए: अमरीका

इमेज स्रोत, AFP
अमरीकी रक्षा मंत्रालय ने कहा है कि सोमालिया के इस्लामी चरमपंथी समूह अल-शबाब के नेता अहमद आबदी गोदाने की पिछले हफ़्ते हुए एक अमरीकी हमले में मौत हो गई है.
अमरीकी लड़ाकू विमानों ने एक क़ाफिले को अपने निशाना बनाया था जिसमें आबदी सफर कर रहे थे.
रक्षा मंत्रालय ने एक बयान में कहा है कि मैदाने जंग से आब्दी का हट जाना अल-शबाब के लिए बड़ा नुक़सान है.
वो अमरीकी रक्षा मंत्रालय के वांटेड लिस्ट के एक प्रमुख सदस्य थे और अमरीका ने उन पर 7 अरब डॉलर का इनाम रखा था.
अमरीका ने अफ्रीकी यूनियन सेना का तब समर्थन किया था जब उसने साल 2011 में अल-शबाब को मागादेशू से खदेड़ दिया था.
अल क़ायदा समर्थित अल-शबाब संयुक्त राष्ट्र समर्थित सोमालिया की सरकार को अपदस्त करना चाहता है और लगातार सरकारी भवनों को निशाना बनाता रहता है.

इमेज स्रोत, AP
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)








