आईएस: लड़कियों का 'यौन शोषण और नीलामी'

आईएसआईएस चरमपंथी

इमेज स्रोत, AFP ARCHIVE

इराक़ में चरमपंथी गुट आईएसआईएस की क़ैद में यज़ीदी लड़कियों और महिलाओं के 'शोषण' को लेकर कुछ और जानकारियां सामने आई हैं.

कथित तौर पर इन लड़कियों को ग़ुलाम के तौर पर बेचा जा रहा है और इनका यौन शोषण किया जा रहा है.

आईएसआईएस के चंगुल से भागी कुछ पीड़ित लड़कियों ने बीबीसी को विस्तार से बताया कि उन्हें किस तरह की तक़लीफ़ें झेलनी पड़ीं.

पीड़ितों ने बताया कि गु़लाम बाज़ार में उनकी 'बोली' लगाई जाती है और कई लड़कियों को तो 12 डॉलर यानी लगभग साढ़े सात सौ रुपए में बेचा गया.

'यौन शोषण'

यज़ीदी समुदाय का एक राहत शिविर

इमेज स्रोत, Reuters

इमेज कैप्शन, यज़ीदी समुदाय का एक राहत शिविर

बताया जाता है कि कई लड़कियों को इस दौरान मारा पीटा गया और बार-बार बेचा गया.

पीड़ितों ने बताया कि आईएस चरमपंथियों ने पर्चियां बांटी जिनमें लिखा था कि "यज़ीदी और ईसाई समुदाय की लड़कियों पर उनका हक़ है और इन दोनों समुदाय की छोटी बच्चियों के साथ भी वो यौन संबंध बनाने के लिए आज़ाद हैं."

एक पीड़ित लड़की ने बताया कि उसकी एक साथी ने आईएस लड़ाकों से बचने के लिए अपनी कलाई काटकर ख़ुदकुशी कर ली.

<bold>(बीबीसी हिंदी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>