क्या है यज़ीदियों की 'जान बचाने वाली' किट?

इमेज स्रोत, bbc
- Author, लियाम एलन
- पदनाम, बीबीसी न्यूज़
ब्रिटेन की एयर फ़ोर्स के हरक्यूलिस विमानों ने उत्तरी इराक में सिंजार पहाड़ पर फंसे यज़ीदी शरणार्थियों को "जीवन रक्षक मदद" बाँटी है.
यहां मदद का सामान पहुंचाना मुश्किल काम है लेकिन पहाड़ पर फंसे इन लोगों के लिए ये बहुत अहम है.

इमेज स्रोत, DFID
ब्रिटेन के अंतरराष्ट्रीय विकास विभाग के डायलन विंडर कहते हैं, "सूरज इन लोगों को तपा रहा है, वहां खाना बहुत कम है. हमें ऐसी भी ख़बरें मिली हैं कि वो लोग भेड़ों को कच्चा ही खा रहे हैं."
- ब्रिटेन की वायुसेना ने 1,056 सौर लालटेन और पानी को साफ़ करने वाले 3,180 कंटेनर गिराए हैं.
- हर कंटेनर में पांच लीटर साफ़ पानी था.
- सौर लालटेन का इस्तेमाल मोबाइल चार्ज करने में भी किया जा सकता है.
- सुबह से शाम तक चार्ज करने पर ये लालटेन 11 घंटे तक रोशनी या दो घंटे तक मोबाइल टॉकटाइम दे सकता है.
- इन लालटेन को भारत की कंपनी 'सनलाइट' ने बनाया है. इस लालटेन की बैटरी पांच से आठ साल तक चल सकती है.
- ये प्यूरीफ़ायर सभी 'वायरस, बैक्टीरिया, परजीवी को' पानी से हटा देता है.
- इस प्यूरीफ़ायर की कार्टरिज 5,000 लीटर तक पानी साफ़ कर सकती है.
- बाज़ार में पानी साफ़ करने वाले कंटेनर की कीमत करीब 12,500 रुपए है जबकि लालटेन उपलब्ध नहीं है.
<bold>(बीबीसी हिंदी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> क्लिक करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>








