राजनीतिक विवाद से दूर रहे सेनाः मलिकी

इमेज स्रोत, Reuters
इराक़ के सत्ता छोड़ रहे प्रधानमंत्री नूरी अल-मलिकी ने सुरक्षाबलों को आदेश दिया है कि वह नेतृत्व पर जारी संकट में दख़ल न दें.
अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर लिखे बयान में उन्होंने सेना और पुलिस से देश की रक्षा पर ध्यान देने को कहा.
सोमवार को ही हैदर अल-अबादी को इराक़ का नया प्रधानमंत्री नामित किया गया है. उन्हें ईरान और अमरीका दोनो का समर्थन है.
उधर संयुक्त राष्ट्र का कहना है कि इस्लामिक चरमपंथी के डर से 30 हज़ार लोग भीषण गर्मी में उत्तरी इराक़ की पहाड़ियों में फंस हुए हैं और उनकी 'ज़िंदगी बचाने के लिए तुरंत सहायता' की ज़रूरत है.
संयुक्त राष्ट्र की शरणार्थी संस्था के अनुसार सिंजार पहाड़ी पर मौजूद परिवारों के पास न खाना है, न पानी और न ही सिर छुपाने की जगह. सहायता संगठनों का उन तक पहुंचना भी बेहद मुश्किल है.
12 लाख विस्थापित

इमेज स्रोत, Reuters
इस्लामिक स्टेट के 10 दिनों पहले सिंजार क़स्बे पर कब्ज़ा करने के बाद यज़ीदी समुदाय के लोग वहां से भाग खड़े हुए थे.
पेंटागन के अनुसार मंगलवार को भी अमरीकी हवाई हमले जारी रहे और एक ड्रोन ने आईएस के एक मोर्टार पर हमला किया.
संयुक्त राष्ट्र के अनुसार करीब 12 लाख इराक़ी नागरिक देश के अंदर ही विस्थापित हैं.
'जातिसंहार'

इमेज स्रोत, Reuters
इरबिल में संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार संस्था के लिए काम करने वाले किरॉन ड्वयेर ने बीबीसी को बताया कि पिछले 72 घंटे में कुछ यज़ीदी पहाड़ के उत्तरी छोर से निकलने में सफल हो गए और टिगरिस नदी पार कर सीरिया पहुंच गए हैं, जहां उन्हें मदद मिल रही है.
शरणार्थियों को निकाल रहे इराक़ी एयर फ़ोर्स के जहाज़ पर तैनात एक यज़ीदी राहत कर्मचारी ने स्थिति को 'जातिसंहार' करार दिया.
मदद

इमेज स्रोत, Reuters
उनका कहना था कि चारों ओर सैकड़ों की संख्या में मृतक हैं.
मिर्ज़ा डिन्नाए ने बीबीसी को बताया, "आप सोच सकते हैं कि तब कैसी स्थिति होगी जब आप 5,000 लोगों के बीच उतरे, जो सभी हेलिकॉप्टर पर चढ़ना चाहते हों, लेकिन आप 10 या 20 को ही ले जा सकते हों."
अमरीकी के अनुसार पिछले पांच दिनों से अमरीका और ब्रिटेन ने खाने, पीने और दवाओं के 310 बंडल आसमान से गिराकर 72740 लीटर पानी और 75,000 प्लेट खाना पहुंचाया है.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक करें</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi " platform="highweb"/></link>. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi " platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi " platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>












