'मर जाएंगे, पर मुसलमान नहीं बनेंगे'

इराक में चरमपंथी संगठन आईएस के कारण अल्पसंख्यक यज़ीदी समुदाय के लोगों में दहशत हैं.

देश के उत्तरी हिस्से में हज़ारों यज़ीदी लोगों ने अपने घरों को छोड़ कर सिंजर की पहाड़ियों में शरण ली. लेकिन वहां भी ज़िंदगी उनके लिए आसान नहीं थी.

इमेज स्रोत, BBC World Service

सिंजर की पहाड़ियों में बिना पानी और खाने के कई दिनों तक जीवित रहने के बाद इन शरणार्थियों को कुर्द बल देरेक सिटी में बने एक शिविर में ले गए. ये कैंप उत्तरी सीरिया में कुर्दों के नियंत्रण वाले इलाक़े में है.

इमेज स्रोत, BBC World Service

65 वर्षीय शरणार्थी खिदीर शामो कहते हैं, "आईएस के लड़ाकों ने सैकड़ों लोगों की हत्या की और उनके सिर कलम कर दिए. सैकड़ों महिलाओं को वो अपने साथ ले गए. हम मर रहे हैं- यज़ीदी समुदाय ने जनसंहार देखा है."

इमेज स्रोत, BBC World Service

कुर्द बलों को पहाड़ियों में ये दो बहनें और उनका परिवार भी मिला. इनमें एक बहन ट्रक से कूद गई क्योंकि वो बहुत प्यासी थीं और पानी के लिए तड़प रही थीं. इससे उनके टखने में मोच भी आ गई.

इमेज स्रोत, BBC World Service

एक बहन ने कहा, "मेरा सारा परिवार पहाड़ियों में 12 किलोमीटर तक पैदल चला. मेरे बच्चों को पानी नहीं मिला पाया और उन्हें डायरिया हो गया. हमने अपने बहुत सारे संबंधी खो दिए हैं." दूसरी तरफ 65 साल के फरमान जेंदी कहते हैं, "ये एक धर्मयुद्ध है. ये कोई राजनीतिक या आर्थिक युद्ध नहीं है."

इमेज स्रोत, BBC World Service

सिंजर की 18 वर्षीय अमीना कालो कहती हैं, "हम कभी इस्लाम को नहीं अपनाएंगे जैसा कि आईएस चाहता है. इसकी बजाय हम मरना पसंद करेंगे."

इमेज स्रोत, BBC World Service

इन शरणार्थियों को सिंजर की पहाड़ियों से एक सुरक्षित रास्ते से शिविर में पहुंचाया गया. सिर्फ़ बड़े ट्रक ही पहाड़ी इलाक़ों से उबड़ खाबड़ रास्तों से गुज़र सकते हैं.

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक करें.</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/multimedia/2013/03/130311_bbc_hindi_android_app_pn.shtml" platform="highweb"/></link> आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>