टैक्स न भरा तो ज़ब्त हो जाएगी बिल्ली!

बिल्ली

इमेज स्रोत, Getty

    • Author, न्यूज़ फ़्रॉम एल्सवेयर
    • पदनाम, बीबीसी मॉनिटरिंग

रूस में टैक्स डिपार्टमेंट के लोगों ने करों की बकाया वसूली का एक नायाब तरीका खोज निकाला है.

ऐसी ख़बरें हैं कि वे टैक्स न चुकाने वाले लोगों को उनकी बिल्लियां उठा कर ले जाने की धमकी दे रहे हैं.

<link type="page"><caption> इंटरफैक्स न्यूज़ एजेंसी</caption><url href="http://http//www.interfax-russia.ru/Siberia/news.asp?id=568376&sec=1671" platform="highweb"/></link> की रिपोर्ट के मुताबिक साइबेरिया के नोवोसिबिर्स्क शहर में टैक्स महकमे के अधिकारी एक व्यक्ति से 12 हज़ार रूबल के बकाया कर की वसूली कर पाने में इस धमकी की वजह से कामयाब हो पाए.

न्यूज़ एजेंसी ने एक सरकारी अधिकारी के हवाले से बताया कि जब <link type="page"><caption> टैक्स कलेक्टर</caption><url href="http://www.interfax.by/news/world/1174043" platform="highweb"/></link> उस व्यक्ति के घर पहुंचे तो उन्हें महंगी नस्ल की बिल्ली के अतिरिक्त उसके घर में कुछ नहीं मिला.

कर विभाग

कानून, प्रशासन

इमेज स्रोत, AP

फिर कर उगाही करने गए अधिकारी ने तय किया कि वह उस बिल्ली को ही ज़ब्त कर लें.

<link type="page"><caption> टास न्यूज़ एजेंसी</caption><url href="http://itar-tass.com/sibir-news/1354264" platform="highweb"/></link> की एक रिपोर्ट के अनुसार एक दूसरे मामले में साइबेरिया के ही टॉम्स्क क्षेत्र में कर विभाग के अधिकारियों ने उन्नत नस्ल की चार बिल्लियों को उस वक्त ज़ब्त कर लिया जब उनकी मालकिन बकाया चुकाने में नाकाम हो गईं.

पेशे से कारोबारी रहीं उस महिला को पेंशन फंड में कुछ भुगतान करना था. उन्हें बिल्लियां तभी वापस की गईं जब उन्होंने भुगतान कर दिया.

<bold>(बीबीसी मॉनिटरिंग दुनिया भर के टीवी, रेडियो, वेब और प्रिंट माध्यमों में प्रकाशित होने वाली ख़बरों पर रिपोर्टिंग और विश्लेषण करता है. आप <link type="page"><caption> बीबीसी मॉनिटरिंग</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/news/world-18190302" platform="highweb"/></link> की खबरें <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/bbcmonitoring" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> फेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/BBCMonitoring" platform="highweb"/></link> पर भी पढ़ सकते हैं.)</bold>

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>