रूबल जल्द ही होगा स्थिर: पुतिन

इमेज स्रोत, AP
रूसी राष्ट्रपति व्लादिमिर पुतिन ने कहा कि देश की मुद्रा रूबल को स्थिर कर लिया जाएगा. उन्होंने साथ ही चेतावनी भी दी कि आर्थिक संकट से निपटने में दो साल लग सकते हैं.
पुतिन ने ये बात वर्ष के अंत में होने वाले संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कही.
पुतिन ने रूबल में गिरावट के लिए 'बाहरी कारणों' को दोषी ठहराया है, लेकिन ये भी माना है कि केंद्रीय बैंक को पहले ही इस मसले पर काम करना शुरु कर देना चाहिए था.

इमेज स्रोत, Reuters
उन्होंने यह भी स्वीकार किया कि रूस अपनी अर्थव्यवस्था में विविधता लाने में विफल रहा, जिसको तेल की गिरती क़ीमतों और यूक्रेन संकट के तहत प्रतिबंधों से बड़ा झटका लगा.
राष्ट्रपति पुतिन ने कहा कि देश का मुद्रा भंडार अर्थव्यवस्था को स्थिर रखने के लिए पर्याप्त है.
उनका कहना था कि अगर आर्थिक समस्या जारी रहती है तो सरकार 'सामाजिक ख़र्च और भविष्य के विकास पर खर्च कम करेगी'.
साथ ही उन्होंने कहा कि इस समस्या से बाहर निकलने में शायद दो साल का समय लगेगा, लेकिन उसके बाद विकास निश्चित है.
(<bold>बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/multimedia/2013/03/130311_bbc_hindi_android_app_pn.shtml" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर </caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link>पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.</bold>)












