आने वाले दिन रूस के लिए कठिन: पुतिन

इमेज स्रोत, AFP

रूस के राष्ट्रपति व्लादिमिर पुतिन ने देश के लोगों को आगाह किया है कि आने वाला समय मुश्किलों भरा हो सकता है. संसद में राष्ट्र को संबोधित करते हुए उन्होंने लोगों से आत्म निर्भर होने की अपील की.

रूस इन दिनों तेल की गिरती कीमतों के कारण बुरी तरह प्रभावित हुआ है. साथ ही पड़ोसी देश यूक्रेन की समस्या को लेकर पश्चिमी देशों ने उस पर पाबंदियां भी लगा रखी हैं.

सोमवार को रूस की मुद्रा रूबेल में 1998 के बाद से सबसे ज़्यादा गिरावट दर्ज की गई जबकि यही मुद्रा कभी पुतिन के समय में स्थिरता का प्रतीक मानी जाती थी.

सरकार ने चेतावनी दी है कि अगले साल रूस को मंदी का सामना करना पड़ेगा.

पश्चिमी देशों की आलोचना

क्राइमिया को लेकर रूस के पश्चिमी देशों से तनातनी बढ़ गई है
इमेज कैप्शन, क्राइमिया को लेकर रूस के पश्चिमी देशों से तनातनी बढ़ गई है

क्रेमलिन में दोनों सदनों को संबोधित करते हुए पुतिन ने पश्चिमी देशों की सरकारों की ये कहकर आलोचना की कि वे रूस के चारों ओर ‘लोहे की दीवारें’ खड़ी करना चाहते हैं.

अपने भाषण में उन्होंने यूक्रेन का हिस्सा रहे क्राइमिया का अधिग्रहण करने पर कोई पछतावा नहीं ज़ाहिर किया और कहा कि रूस के लिए इस अधिग्रहण के कई मायने हैं.

वहीं स्विट्ज़रलैंड के बासेल में अमरीकी विदेश मंत्री जॉन केरी ने कहा कि पश्चिमी देश रूस के साथ किसी तरह का टकराव नहीं चाहते हैं. उन्होंने कहा कि पूर्वी यूक्रेन में अलगाववादियों का समर्थन बंद कर रूस दोबारा सबका भरोसा हासिल कर सकता है.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक करें</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link>. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)