'ग़लती से' यूक्रेन सीमा में गए रूसी सैनिक

इमेज स्रोत, AP

रूस ने कहा है कि उसके जिन दस सैनिकों को यूक्रेन में गिरफ़्तार किया गया है, वो 'ग़लती से' सीमापार चले गए थे.

यूक्रेन ने कहा था कि उसने दस रूसी पैराट्रूपर्स को गिरफ़्तार किया है, जिन्हें लेकर वीडियो भी जारी किया है. इसमें कुछ पैराट्रूपर्स के इंटरव्यू हैं.

ये घटना ऐसे समय में हुई है जब दोनों देशों के राष्ट्रपति बेलारूस की राजधानी मिंस्क में बातचीत कर रहे हैं.

रूसी समाचार एजेंसी रिया नोवोस्ती ने रूस के रक्षा मंत्रालय के सूत्रों से हवाले से कहा है, "सैनिक रूस-यूक्रेन सीमा पर किसी तरह की गश्त में शामिल नहीं थे. वो ग़लती से सीमापार चल गए. जहां तक हम समझते हैं, जब उन्हें यूक्रेन के बलों ने गिरफ़्तार किया तो उन्होंने किसी तरह का प्रतिरोध नहीं किया."

सूत्र ने दावा कि विभिन्न समय पर यूक्रेन के लगभग 500 सैनिक भी सीमापार रूसी क्षेत्र में आ चुके हैं. उन्होंने कहा, "हम ऐसी बातों का ज़्यादा प्रचार नहीं करते हैं. जो भी यूक्रेन लौटना चाहते हैं, उन्हें सुरक्षित स्थानों से वापस भेज देते हैं."

पूर्वी यूक्रेन में रूस समर्थित विद्रोहियों और यूक्रेन की सेना की बीच कई महीनों से संघर्ष चल रहा है, जिसमें अब तक दो हज़ार से ज़्यादा लोग मारे गए हैं.

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक करें</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link>. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>