रूस ने भी लगाए प्रतिबंध

मॉस्को की एक सुपरमार्किट

इमेज स्रोत, AFP

रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने उन देशों से कृषि उत्पाद और खाद्य पदार्थों के आयात पर प्रतिबंध या रोक लगा दी है, जिन्होंने यू्क्रेन मुद्दे पर रूस पर प्रतिबंध लगाए हैं.

एक आदेश में पुतिन ने कहा कि ये प्रतिबंध एक साल के लिए लागू होंगे. सरकारी विभागों को कहा गया है कि वे इन उत्पादों की सूची बनाएं.

रूस ने इससे पहले भी दूसरे देशों पर आयात प्रतिबंध लगाए हैं, लेकिन उनका आधार स्वास्थ्य चिंताएं थीं.

अमरीका-ईयू के प्रतिबंध

ताज़ा आदेश में किसी देश का नाम नहीं है लेकिन हाल ही में यूरोपीय संघ और अमरीका ने रूस पर प्रतिबंध और कड़े किए थे.

बेल्जियम के प्रतिबंधों में व्यक्ति विशेष के अलावा अर्थव्यवस्था के विभिन्न क्षेत्र भी शामिल थे.

रूस, यूरोपीय संघ से सालाना दो अरब 70 करोड़ डॉलर मूल्य के फल और सब्ज़ी और अमरीका से लगभग एक अरब यूरो के खाद्य और कृषि उत्पाद खरीदता है.

पोलैंड में रूस के प्रतिबंधों का विरोध जताते लोग

इमेज स्रोत, AFP

इमेज कैप्शन, पोलैंड ने रूस के प्रतिबंधों का विरोध कुछ इस तरह जताया.

पिछले सप्ताह रूस ने स्वास्थ्य चिंताओं के चलते पोलैंड से ज़्यादातर कृषि उत्पादों पर प्रतिबंध लगाया था. इसे यूक्रेन मुद्दे पर रूस के ख़िलाफ़ कड़े कदम उठाने के लिए पोलैंड की वक़ालत के बदले के तौर पर देखा जा रहा था.

'राष्ट्रीय हित'

राष्ट्रपति पुतिन के मौजूदा आदेश में रूस के 'राष्ट्रीय हितों' को प्रतिबंधों का आधार बताया गया है.

रूस पर यूक्रेन के पूर्वी हिस्सों में सशस्त्र विद्रोह को बढ़ावा देने का आरोप है.

इस साल मार्च में रूस के क्राइमिया पर कब्ज़े के बाद पहली बार उस पर प्रतिबंध लगाए गए थे.

यूरोपीय संघ के नए प्रतिबंधों में अरबपति कारोबारी आर्काडी रोटेनबर्ग जैसे राष्ट्रपति पुतिन के क़रीबी सहयोगी भी शामिल हैं. इन प्रतिबंधों से रूस के तेल और रक्षा तकनीक उद्योगों पर भी असर पड़ा है.

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>