अमरीका-ईयू ने रूस पर प्रतिबंध कड़े किए

इमेज स्रोत, AFP
यूक्रेन में अलगाववादियों को कथित समर्थन के लिए अमरीका और यूरोपीय संघ ने रूस पर प्रतिबंध और कड़े कर दिए हैं.
अमरीकी प्रतिबंधों में गाज़प्रॉम बैंक जैसे मुख्य बैंक, रक्षा क्षेत्र की कंपनियां, रॉसनेफ़्ट जैसी बिजली कंपनियां और हथियार बनाने वाली कंपनी कलाशनिकोव कन्सर्न शामिल हैं.
रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के हवाले से कहा गया है कि प्रतिबंधों से अमरीका-रूस रिश्तों में गतिरोध पैदा होगा.
वहीं यूरोपीय संघ ने कहा है कि वो प्रतिबंधों के बारे में जानकारी इस महीने के आख़िर में जारी करेगा.
लेकिन ईयू ने ये भी कहा कि उसके निवेश बैंक अब से रूसी परियोजनाओं के लिए पैसा नहीं देंगे.
वजह

इमेज स्रोत, AFP
अमरीकी प्रतिबंधों के दायरे में पूर्वी यूक्रेन में दो स्व-घोषित विद्रोही संगठन-दोनेत्स्क पीपुल्स रिपब्लिक और लुहान्स्क पीपुल्स रिपब्लिक भी शामिल हैं.
अमरीकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने कहा है कि प्रतिबंध इसलिए लगाए गए हैं क्योंकि यूक्रेन में तनाव को कम करने के अपने वादे को रूस ने पूरा नहीं किया है.
<bold>(बीबीसी हिंदी का एंड्रॉयड मोबाइल ऐप डाउनलोड करने के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. आप हमसे <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी जुड़ सकते हैं.)</bold>












