सेब खा-खाकर रूस का विरोध

सेब खाओ मुहिम, पोलैंड

इमेज स्रोत, INTSTAGRAM

'रोज़ाना एक सेब खाएं और स्वस्थ रहें.' पुरानी कहावत है.

और पिछले कुछ दिनों से पोलैंड में जैसे लोगों को सेब खाने का चस्का सा चढ़ गया है.

लेकिन उसके पीछे सेहत का ख़्याल रखने जैसी कोई नेक सोच नहीं है.

पोलैंड निवासी सेब खा-खाकर सोशल मीडिया पर तस्वीरें डाल रहे हैं रूस को चिढ़ाने और अपना विरोध दर्ज कराने के लिए.

रूस का विरोध

सेब खाओ मुहिम, पोलैंड

इमेज स्रोत, AFP

तो मामला कुछ यूं हैं.

बुधवार को रूस ने कुछ फलों और सब्ज़ियों के पोलैंड से आयात पर पर प्रतिबंध लगा दिया. तर्क दिया गया कि वो स्वास्थ्य के लिए माकूल नहीं है.

लेकिन पोलैंड का कहना है कि रूस का ये क़दम राजनीति से प्रेरित है.

दरअसल यूरोपीय संघ ने रूस पर कुछ कड़े आर्थिक प्रतिबंध लगाए हैं. पोलैंड के मुताबिक़ रूस इसी वजह से इस हरकत पर उतारू है. लेकिन रूस ने इन आरोपों का खंडन किया है.

मुहिम

सेब खाओ मुहिम, पोलैंड

इमेज स्रोत, Science Photo Library

रूस के प्रति इस अनोखे विरोध का सिलसिला ट्विटर पर तब शुरू हुआ जब ज़ेगोश नवाकी नाम के एक पत्रकार ने सेब खाते हुए अपनी तस्वीर डाली और हैशटैग #jedzjabłka बनाया, जिसका मतलब होता है 'सेब खाएं.'

ट्विटर पर बहुत जल्द ये हैशटैग ट्रेंड करने लगा. फ़ेसबुक पर भी '<link type="page"><caption> सेब खाओ और पुतिन को चिढ़ाओ</caption><url href="https://www.facebook.com/pages/Jedz-Jablka-Na-Zlosc-Putinowi/1516781721887496" platform="highweb"/></link>' नाम के पेज को 17,000 से ज़्यादा लाइक मिल चुके हैं.

ये मुहिम पूरे पोलैंड के मीडिया की सुर्खियां बन चुकी है और वहां के कृषि मंत्री भी इसमें शामिल हो गए हैं.

प्रतिबंध

सेब खाओ मुहिम, पोलैंड

इमेज स्रोत, AFP

रूस के कथित तौर पर यूक्रेन में सक्रिय विद्रोहियों के साथ संबंधों को लेकर पूरे यूरोप में गुस्सा बना हुआ है.

इसी वजह से रूस पर यूरोपीय संघ ने कुछ प्रतिबंध लगाए हैं.

कहा जा रहा है कि शीत युध्द की समाप्ति के बाद से ये सबसे कड़े आर्थिक प्रतिबंध हैं और इसी के बाद आशंका जताई जा रही है कि रूस भी पोलैंड के अलावा यूरोपीय के बाक़ी देशों पर भी कुछ प्रतिबंध लगा सकता है.

(बीबीसी हिंदी के <bold><link type="page"><caption> एंड्रॉएड ऐप</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link></bold> के लिए <bold><link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link></bold> करें. आप हमें <bold><link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link></bold> और <bold><link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link></bold> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)