रूस ने हथियार समझौता तोड़ा: अमरीका

पुतिन और ओबामा

इमेज स्रोत, AFP

अमरीका ने रूस पर एक परमाणु मिसाइल टेस्ट करके, हथियार नियंत्रण समझौते को तोड़ने का आरोप लगाया है.

अमरीका ने कहा है कि रूस की ज़मीन से छोड़ी गई नई क्रूज़ मिसाइल 1987 के परमाणु मिसाइल समझौते का उल्लंघन है.

रूस और अमरीका के बीच हुई 1987 की संधि के अनुसार दोनों देशों में 480 किलोमीटर और 5,470 किलोमीटर रेंज की बैलेस्टिक और क्रूज़ मिसाइलों को प्रतिबंधित कर दिया गया था.

अमरीका ने कहा है कि रूस के इस क़दम से अमरीका और दूसरे सहयोगी देशों की सामूहिक सुरक्षा का उल्लंघन हुआ है.

अमरीका ने सोमवार को रूस को लिखे पत्र में कहा कि रूस ने यदि आरोपों को गंभीरता से नहीं लिया और संधि का पालन नहीं किया तो वह अपने सहयोगियों के साथ आगे के क़दमों के बारे में चर्चा शुरू करेगा.

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/multimedia/2013/03/130311_bbc_hindi_android_app_pn.shtml" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक </caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link>और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>