पेशावर: कार्रवाई ख़त्म, 141 की मौत

इमेज स्रोत, AP

पाकिस्तान में पेशावर के स्कूल में चरमपंथियों के ख़िलाफ़ फ़ौजी कार्रवाई ख़त्म हो गई है और स्कूल को सुरक्षाबलों ने अपने नियंत्रण में ले लिया है.

सुरक्षाबलों ने इसकी पुष्टि की है. इस चरमपंथी हमले में कुल 141 लोग मारे गए, जिनमें 132 बच्चे हैं.

तालिबान ने इस हमले की ज़िम्मेदारी ली है. तालिबान के प्रवक्ता के मुताबिक़ ये हमला सेना के अभियान के जवाब में किया गया है.

पुलिस ने बताया कि छह चरमपंथी हमलावरों को मार गिराया गया है और इमारत में लगे विस्फोटों को भी हटा दिया गया है.

मंगलवार को सुबह पेशावर शहर में स्थित एक आर्मी स्कूल पर तालिबान लड़ाकों ने हमला कर दिया था.

'बदला'

इमेज स्रोत, EPA

अधिकारियों ने बताया कि पाँच या छह चरमपंथी सुरक्षाकर्मियों की वर्दी पहनकर स्कूल में दाख़िल हुए. वहाँ से गोलीबारी और धमाकों की आवाज़ सुनाई दी.

सेना का कहना है कि स्कूल के 500 छात्रों में से ज़्यादातर को निकाल लिया गया है.

माना जाता है कि उत्तरी वज़ीरिस्तान और ख़ैबर इलाक़े में हाल में सेना के अभियान में सैकड़ों तालिबान लड़ाके मारे गए थे.

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज़ शरीफ़ ने हमले की निंदा की है. वहीं भारत के गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने ट्विटर पर लिखा है, "मैं पेशावर में स्कूली हमले की कड़े शब्दों में निंदा करता हूँ. ये अमानवीय हमला आतंकवाद का असल चेहरा उजागर करता है."

'कक्षाओं में बच्चों को पीटा'

इमेज स्रोत, EPA

जीओ टीवी स्टेशन पर एक छात्र ने बताया कि हमलावर स्कूल के ऑडिटोरियम में आए जहाँ सेना की टीम बच्चों के लिए फ़र्स्ट एड की ट्रेनिंग दे रही थी.

घायलों को पास के अस्पताल ले जाया जा रहा है. इलाक़े में हेलिकॉप्टर भी देखा गया है

स्कूल में काम करने वाले मुदासिर अवान ने बताया, "हमने छह या सात हमलावरों को देखा. जैसे ही गोलाबारी शुरु हुई हम कक्षाओं की तरफ़ भागे. वे हर कक्षा में जा रहे थे और बच्चों को पीट रहे थे."

बताया जा रहा है कि मरने वालों में शिक्षक और सैनिक भी शामिल हैं.

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>