आतंकवाद का पूरी तरह ख़ात्मा करेंगे: नवाज़

इमेज स्रोत, AP
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज़ शरीफ़ पेशावर पहुँच गए हैं.
पेशावर में एक आर्मी स्कूल पर हुए चरपमंथी हमले में 132 लोगों की मौत हो गई है, जिनमें से ज़्यादतर बच्चे हैं.
पेशावर पहुँचकर नवाज़ शरीफ़ ने तीन दिनों के राष्ट्रीय शोक की घोषणा की है. उन्होंने कहा कि वे पाकिस्तान की ज़मीन से आतंकवाद का पूरी तरह ख़ात्मा कर देंगे.
तालिबान ने इस हमले की ज़िम्मेदारी ली है.

इमेज स्रोत, Reuters
नवाज़ शरीफ़ ने कहा कि इतनी बड़ी घटना के बीच वे इस्लामाबाद में बैठे नहीं रह सकते.
उन्होंने कहा कि वे पेशावर में आतंकवादियों के ख़िलाफ़ कार्रवाई की ख़ुद निगरानी करेंगे.
नवाज़ शरीफ़ ने कहा कि पेशावर का हमला एक राष्ट्रीय आपदा है. उन्होंने कहा- इन हमलों में मेरे बच्चों को निशाना बनाया गया है.
नवाज़ शरीफ़ ने बच्चों की मौत को राष्ट्र की क्षति बताया.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>












