तूफ़ान की चपेट में फिलीपींस

इमेज स्रोत, AP
फिलीपींस का पूर्वी हिस्सा समुद्री तूफ़ान हैगुपिट की चपेट में है जिसके कारण वहां बहुत से पेड़ और बिजली के खंभे उखड़ गए हैं.
टैक्लोबान शहर से मिलने वाली ख़बरों में कहा गया है कि कई इमारतों की छतें उड़ गई हैं. एक साल पहले इसी शहर में आए हेयान तूफ़ान से हज़ारों लोग मारे गए थे.
हैगुपिट तूफ़ान की तीव्रता को देखते हुए तटीय इलाक़ों में रहने वाले लगभग पांच लाख लोग पहले ही अपने घरों को छोड़ कर जा चुके हैं.
हैगुपिट में लगातार 175 किलोमीटर प्रति घंटा से रफ़्तार से हवाएं चल रही हैं, हालांकि जब ये तूफ़ान पूर्वी समर प्रांत के डोलोरेस में तट से टकराया तो हवाओं की रफ़्तार 210 किलोमीटर प्रति घंटा थी.
हज़ारों सैनिक तैनात
तूफ़ान के कारण अभी तक किसी के हताहत होने की ख़बरें नहीं मिली हैं, लेकिन बहुत से इलाक़ों में टेलीफ़ोन लाइनें बाधित हैं.

इमेज स्रोत, EPA
अब ये तूफ़ान धीरे धीरे पश्चिमोत्तर दिशा में बढ़ रहा है और देश के मध्य पूर्वी द्वीपों पर तट के टकरा रहा है.
मलबे को हटाने और लूटपाट की आशंकाओं से निपटने के लिए दसियों हज़ार सैनिकों को तैनात किया गया है.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक करें</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link>. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>












